मुख्यपृष्ठनए समाचारईवीएम की कृपा से सत्ता में आई बीजेपी...सैनी सरकार पर हुड्डा ने...

ईवीएम की कृपा से सत्ता में आई बीजेपी…सैनी सरकार पर हुड्डा ने बोला हमला…कहा- गरीबी में नंबर वन बना दिया

सामना संवाददाता / चंडीगढ़

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री सदन में कांग्रेस के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूत के पांव पालने में ही दिखने लग जाते हैं, उसी तरह भाजपा सरकार की विफलताएं भी शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं। भाजपा ने अपने वादे के मुताबिक महिलाओं को अभी तक २,१०० रुपए महीना देना शुरू नहीं किया है। वह लोगों को धोखा देकर तथा ईवीएम की कृपा से सत्ता में आई है। पूरा जनमत भाजपा के विरुद्ध था।
उन्होंने कहा कि नई सरकार भी पिछली भाजपा सरकार की तरह किसानों को न खाद दे पाई और न ही एमएसपी पर फसलों की खरीद कर पा रही है। उसके पास सिर्फ दावे हैं। हुड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को विकास में नंबर वन बनाया था, जबकि भाजपा ने गरीबी में नंबर वन बना दिया है। चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने विधानसभा में खाद की उपलब्धता पर गुमराह किया है। सरकार ने कहा कि खाद की कोई किल्लत नहीं है, जबकि खाद नहीं मिलने के चलते पूरे हरियाणा के किसानों में त्राहिमाम मचा हुआ है। हुड्डा ने कहा हरियाणा में ऐसा सिर्फ बीजेपी के राज में हुआ कि थानों के भीतर और पुलिस सुरक्षा में खाद बंटवानी पड़ी। हुड्डा ने चुनावी वादे याद दिलवाते हुए कहा कि भाजपा ने धान का रेट ३,१०० रुपए देने का वादा किया था। मगर किसान को २०० से ४०० रुपए क्विंटल कम में अपना धान बेचना पड़ा है।

अन्य समाचार