मुख्यपृष्ठनए समाचारमणिपुर में भाजपा फुल फेल! ...राष्ट्रपति शासन पर कांग्रेस ने साधा मोदी...

मणिपुर में भाजपा फुल फेल! …राष्ट्रपति शासन पर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसे मणिपुर में शासन करने में भाजपा की पूर्ण अक्षमता बताया है और कहा है कि मणिपुर में भाजपा पूरी तरह फेल गई है। सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म `एक्स’ पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करना भाजपा द्वारा मणिपुर में शासन करने में अपनी पूर्ण अक्षमता की देर से की गई स्वीकारोक्ति है। अब, प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर के लिए अपनी प्रत्यक्ष जिम्मेदारी से इनकार नहीं कर सकते। क्या उन्होंने आखिरकार राज्य का दौरा करने और मणिपुर और भारत के लोगों को शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की अपनी योजना के बारे में बताने का मन बना लिया है? पिछले २० महीनों से संघर्षग्रस्त मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रही है और केंद्र सरकार ने ऐसा तभी किया जब राज्य एवं समाज के ताने-बाने को ‘गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त’ होने दिया गया।

`मणिपुर की स्थिति संभालने में भाजपा नाकाम’
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यह तब हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में संवैधानिक तंत्र के पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने की बात कही थी, जिसमें ३ मई २०२३ से ३०० से अधिक लोगों की हत्या और ६०,००० से अधिक पुरुषों, महिलाओं और बच्चों का विस्थापन हुआ।

`डबल इंजिन’ सरकार ने
निर्दोष लोगों की ली जानें’
`आपने राष्ट्रपति शासन इसलिए नहीं लगाया, क्योंकि आप ऐसा चाहते थे। बल्कि इसलिए लगाया, क्योंकि राज्य में संवैधानिक संकट है, क्योंकि आपका कोई भी विधायक आपकी अक्षमता का बोझ स्वीकार करने को तैयार नहीं है। आपका `डबल इंजिन’ मणिपुर की निर्दोष जनता की जान पर बन आई! अब समय आ गया है कि आप मणिपुर में कदम रखें और पीड़ित लोगों के दर्द और आघात को सुनें और उनसे माफी मांगें। क्या आप में दृढ़ विश्वास का साहस है?

 

 

अन्य समाचार

दुख

निशा