-आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली की ७० सीटों पर हुए मतदान के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर एक बड़ा आरोप लगाया है। एक सनसनीखेज खुलासे में उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली चुनाव में खड़े हुए उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को फोन करके करोड़ों रुपए का लालच दे रही है। भाजपा ने ‘आप’ के १६ प्रत्याशियों को ऑफर दे दिया है। चुनाव जीतने के बाद इन्हें भाजपा का सपोर्ट करने और सरकार बनाने में मदद कराने का ऑफर दिया गया है।
केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के बाद आए सारे एग्जिट पोल्स को फर्जी बताते हुए कहा कि अगर उनकी (भाजपा) ५५ सीटें आ रही हैं तो हमारे प्रत्याशियों को फोन क्यों आ रहे हैं? केजरीवाल ने इस बारे में कहा, ‘कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली-गलौज पार्टी की ५५ से ज्यादा सीटें आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे १६ उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि ‘आप’ छोड़ कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को १५-१५ करोड़ देंगे।’
‘आप’ बनाएगी सरकार
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आनेवले हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर भाजपा ने हेर-फेर नहीं की तो ‘आप’ एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी और अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
सभी सर्वे फर्जी हैं
भाजपा की जीत के दावे पर केजरीवाल ने कहा कि जाहिर तौर पर ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं, ताकि माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली-गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।’
यहां दाल नही गलेगी
केजरीवाल के ट्वीट को शेयर करते हुए पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा, ‘गाली-गलौज पार्टी हताशा में खरीद-फरोख्त की राजनीति पर उतर आई है। ये दिल्ली है यहां दाल नही गलेगी।’ इससे पहले दिन में संजय सिंह ने भी भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह बुधवार (५ फरवरी) को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले आप के सात उम्मीदवारों को पैसों का लालच देकर पार्टी बदलने के लिए उकसा रही है।