मुख्यपृष्ठनए समाचारनकली शिवसेना और अजीत पवार गुट को भाजपा ने दिखा दी जगह......

नकली शिवसेना और अजीत पवार गुट को भाजपा ने दिखा दी जगह… संजय राऊत का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र में भाजपा के सहयोगियों पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने सनसनीखेज तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने नकली शिवसेना और अजीत पवार गुट को उनकी असली जगह दिखा दी है। मोदी गारंटी, मोदी है तो मुमकिन है ये स्थिति कल के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं थी। उन्होंने एक वैâबिनेट खींचतान करके बना ली है। दो टेकू महत्वपूर्ण हैं, जिनका इतिहास तो हर कोई जानता है।
मीडिया से बात करते हुए संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र के हिस्से में क्या आया, पीयूष गोयल मंत्री हो गए। वे शेयर बाजार और उद्योगपतियों के मंत्री हैं। दूसरी तरफ अजीत पवार के हिस्से में कद्दू आया। नकली शिवसेना के मुंह पर एक राज्यमंत्री फेंक दिया गया है। उन्हें मिलना होता तो कल ही मिल जाता, अब कुछ नहीं मिलेगा। इस तरह का दावा संजय राऊत ने किया है। संजय राऊत ने कहा कि मांझी के पार्टी का एक ही सांसद है, फिर भी उन्हें कैबिनेट में मंत्री पद मिला और नकली शिवसेना के सात सांसद होने के बाद भी उन्हें उनकी जगह दिखा दी गई। अजीत पवार को एक और एकनाथ शिंदे को सात सीटे मिली हैं। वह भी कैसे मिली, ये सभी को पता है। ये भाजपा के गुलाम और उन पर आश्रित हैं। ये क्या करेंगे? यदि उनके भीतर खुद्दारी होती तो राज्यमंत्री पद को वे लात मार दिए होते। लेकिन महाराष्ट्र के इन लोगों को जो मिला है वह उनकी अंदरूनी बात है। उस पर बोलने जैसा कुछ नहीं है। लेकिन कैबिनेट बन गया है, वह कितने दिन चलेगा, यह देखना रोचक होगा। संजय राऊत ने कहा कि जो परिस्थिति है, उसमें गड़बड़ दिखाई दे रहा है।

मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर रिकॉर्ड बनाना था, वह हो चुका है। अब जितने दिन यह सरकार खींचना है वे खींचें मार्केट से खेलेंगे। उनका ध्येय व्यापार करना है। देश से कुछ लेना-देना नहीं है।
– संजय राऊत, सांसद व शिवसेना नेता

अन्य समाचार