मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा का एक ही काम सरकार गिराओ, कुर्सी की भूख मिटाओ! ... कमलनाथ...

भाजपा का एक ही काम सरकार गिराओ, कुर्सी की भूख मिटाओ! … कमलनाथ ने किया कटाक्ष

सामना संवाददाता / भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एक बार फिर दल-बदल, खरीद-फरोख्त व सौदेबाजी को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है और कहा है कि भाजपा का बस एक ही काम है `सरकार गिराओ, कुर्सी की भूख मिटाओ।’ उन्होंने सोशल मीडिया `एक्स’ पर ट्वीट कर लिखा है कि लोकतंत्र में सौदेबाजी एक विकार है। जब केंद्र में सत्तासीन दल ही राज्यों में खरीद-फरोख्त व सौदेबाजी का मूक समर्थक बन जाएं तो इसे रोकना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे लिखा कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों के उदाहरण देखे हैं। जब भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए बड़ी संख्या में सौदेबाजी और बेमेल गठबंधन कर जनता के द्वारा चुनी हुई सरकारों को गिराकर अपनी कुर्सी की भूख मिटाई है।

अन्य समाचार

जीवन जंग