मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा ने किया महापुरुषों का अपमान ... दिल्ली सीएम कार्यालय से भगत...

भाजपा ने किया महापुरुषों का अपमान … दिल्ली सीएम कार्यालय से भगत सिंह और डॉ. आंबेडकर विदा!

– लगा दी राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी की फोटो
– केजरीवाल बोले, ‘फोटो हटाने से अनुयायियों को पहुंची ठेस’

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
भाजपा ने दिल्ली सरकार की सत्ता संभालते ही पहला काम देश के महापुरुषों का अपमान करने का किया है। मुख्यमंत्री कक्ष से अमर शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की फोटो को वहां से विदा कर दिया है। उनकी जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तस्वीरें लगा दी गई हैं। बीच में महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई है। इस पर ‘आप’ ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। कल इस मामले को लेकर दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ।

पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि ये भाजपा की दलित विरोधी राजनीति को जगजाहिर करती है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली सरकार में अरविंद केजरीवाल के बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल के दौरान हर सरकारी दफ्तर में डॉ. आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो लगती थी, लेकिन आज जब हम दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मिलने विधानसभा में स्थित उनके दफ्तर में गए तो देखा कि दोनों ही फोटो हटा दी गई हैं। ‘आप’ इसका पुरजोर विरोध करती है।’

बहाने बना रही भाजपा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि ‘आप’ के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार, भाजपा सरकार के लिए ‘सरकारी खजाना खाली’ छोड़कर गई है। उन्होंने कहा, ‘सरकार की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने पर पाया गया कि सरकारी खजाना खाली है।’ इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद थी कि भाजपा सरकार अपनी गारंटियों और वादों को पूरा करने से बचने के लिए बहाने बनाना रही है।’

केजरीवाल का विरोध
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी फोटो हटाने को लेकर एतराज जताया है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की नई भाजपा सरकार ने बाबासाहेब की फोटो हटाकर प्रधान मंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है।

केजरीवाल ने की प्रार्थना
केजरीवाल ने कहा, ‘इससे बाबासाहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है। मेरी बीजेपी से प्रार्थना है कि आप प्रधानमंत्री की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबासाहेब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो लगी रहने दीजिए।’

अन्य समाचार