मुख्यपृष्ठनए समाचारअडानी पर चर्चा से डरती है बीजेपी ... प्रियंका का मोदी सरकार...

अडानी पर चर्चा से डरती है बीजेपी … प्रियंका का मोदी सरकार पर करारा प्रहार

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को संसद में अडानी मुद्दे पर भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अडानी मामले पर चर्चा करने से डरती है। प्रियंका गांधी ने कहा कि वे (भाजपा) अडानी मुद्दे पर चर्चा से डरते हैं। मैं संसद में नई हूं, लेकिन अब तक प्रधानमंत्री को संसद में नहीं देखा गया, आखिर हम यह मुद्दा क्यों न उठाएं?
संसद परिसर में अडानी मामले पर विपक्षी सांसदों ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने काले झोलों का इस्तेमाल किया जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के कार्टून छपे थे। झोलों पर ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ लिखा हुआ था। बीजेपी द्वारा सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध का आरोप लगाने पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘यह सबसे हास्यास्पद बात है जो वे कह सकते थे। वे १९९४ की किसी बात का जिक्र कर रहे हैं, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। किसी को पता नहीं है कि वे क्या कह रहे हैं। वे यह सब सिर्फ इसलिए कर रहे हैं, ताकि अडानी मुद्दे पर चर्चा न हो।
संसद के बाहर भी विरोध प्रदर्शन
सांसदों ने संसद की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया और अडानी विवाद पर सरकार से जवाब मांगा। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर संसद न चलने देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘सरकार कह रही है कि विपक्ष संसद चलने नहीं दे रहा, लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार ही संसद चलाना नहीं चाहती।’

प्रियंका गांधी ने सरकार पर अडानी मुद्दे पर चर्चा से बचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘हम हर दिन चर्चा की मांग करते हैं, लेकिन सरकार चर्चा नहीं चाहती। यही कारण है कि वे किसी न किसी बहाने सदन की कार्यवाही स्थगित करवा देते हैं।

अन्य समाचार