-आवेदन पत्र भरने के लिए वसूले जा रहे हैं ३०० रुपए
-मामले का खुलासा करने वाले को दी गई जान से मारने की धमकी
सामना संवाददाता / ठाणे
कल्याण में ‘लाडली बहन’ योजना के नाम पर भाजपा द्वारा लाडली बहनों से खुलेआम लूट-पाट की जा रही है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग ‘लाडली बहन’ योजना के आवेदन पत्र भरने के लिए बहनों से ३०० रुपए की मांग कर रहे हैं। पैसों की मांग करनेवाले लोग भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी बताए जा रहे हैं। सुनियोजित तरीके से चल रही इस लूटपाट के लिए बाकायदा कार्यालय खोला गया है, जो कल्याण के चेरा नगर में स्थित है। हैरान करनेवाली बात यह है कि इस बात की जानकारी जैसे ही एक सामाजिक कार्यकर्ता धीरज तिवारी को मिली, उन्होंने इस गोरखधंदे के खिलाफ आवाज उठाई, जिसके बाद भाजपा पदाधिकारी राजन पांडे ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने बीजेपी और मिंधे गुट को करारा झटका दिया है। विधानसभा चुनाव में वोटों के खातिर परेशान ‘घाती’ ने ‘लाडली बहन’ योजना शुरू की और पंद्रह सौ रुपए महीना देने की घोषणा की। लेकिन कल्याण में यह बात सामने आई है कि इस योजना की आड़ में सत्ताधारी अपनी जेबें भर रहे हैं। कल्याण ग्रामीण के सागौन-चेरानगर क्षेत्र में लाडली बहन योजना के लिए कुछ महिलाओं के आवेदन लंबित थे। ऐसी महिलाओं को यहां एक कार्यालय में बुलाया गया और उनके आवेदन भरवाए गए। इसके लिए हर आवेदन के लिए ३०० रुपए वसूले जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता धीरज तिवारी ने विरोध किया। इस पर बीजेपी की एक महिला पदाधिकारी ने तिवारी की पत्नी को फोन कर गाली-गलौज की। इतना ही नहीं बीजेपी के पदाधिकारी राजन पांडे ने वीडियो वायरल करने पर तिवारी को जान से मारने की धमकी भी दी। तिवारी ने ये सभी वीडियो रिकॉर्ड किए और मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।