सामना संवाददाता / मुंबई
अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स बांग्लादेशी निकला, इस मुद्दे पर आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार के साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर गृह विभाग पुलिस का सहयोग करे और उनकी क्षमता पर भरोसा जताए तो वे किसी भी अपराधी को पकड़ सकते हैं। आदित्य ठाकरे ने कहा कि सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेशी व्यक्ति ठाणे के जंगल में छिपा था, फिर भी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इससे साबित होता है कि पुलिस सक्षम है, लेकिन कुछ मामलों में शायद गृह विभाग की मंशा ही कुछ और होती है। ऐसा गंभीर आरोप आदित्य ठाकरे ने ‘मातोश्री’ निवास में आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में लगाया।
आदित्य ठाकरे ने उठाया मोदी सरकार पर सवाल
सैफ का हमलावर भी है बांग्लादेशी
आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाया कि बांग्लादेश से कोई व्यक्ति भारत में घुस कैसे सकता है? उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके कार्यकर्ता कुछ महीने पहले ‘बांग्लादेशी हटाओ’ का नारा लगाकर रैलियां निकाल रहे थे। लेकिन केंद्र में भाजपा की लगातार दस साल से सरकार है, फिर भी सीमाएं सुरक्षित क्यों नहीं हैं?
राज्य और केंद्र में गृहमंत्री भाजपा के हैं, तो मोदी सरकार पर यह सवाल उठना लाजिमी है कि उनकी सरकार कितनी असफल है? सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेशी चोर ठाणे में छिपा था, जो उप मुख्यमंत्री शिंदे के जिले में आता है। इस सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक कोलकाता से मुंबई पहुंचा और ठाणे में छिपा रहा। यह सरकार और उनकी नीतियों की विफलता को दिखाता है।
आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ चीन भारतीय सीमा पर घुसपैठ कर रहा है, दूसरी तरफ बांग्लादेशी अपराधी भारत में घुस रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन भाजपा और केंद्र सरकार इस पर मौन हैं। उन्होंने कहा कि इस्कॉन मंदिर के पुजारियों की गिरफ्तारी पर भी केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया। अब जब बांग्लादेशी नागरिक भारत में अपराध कर रहे हैं, यह देश की सुरक्षा और भाजपा सरकार की विफलता को दर्शाता है।
थोड़ी तो शर्म करो!
पालक मंत्री पद की सूची को वापस ले लिया गया है। इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधायक और युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने गद्दार मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री पर दबाव डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि पालकमंत्री पद, बंगले जैसी चीजों पर लड़ने के बजाय जनता की सेवा करो। थोड़ी तो शर्म करो!
आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नासिक और रायगड जिलों के पालकमंत्री पद की घोषणा को कल रात स्थगित कर दिया गया! यह आखिर क्या चल रहा है? मुख्यमंत्री विदेश में हैं और इस बीच ऐसे स्थगन का आना और पहले से घोषित पालक मंत्रियों का अपमान होना बेहद अजीब है। पहली बार ‘सह पालक मंत्री’ और फिर स्थगन जैसी अवधारणा वैâबिनेट में आई है।