मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा अपने पुराने कार्यकर्ताओं का नहीं कर रही है सम्मान!.. शरद पवार...

भाजपा अपने पुराने कार्यकर्ताओं का नहीं कर रही है सम्मान!.. शरद पवार ने साधा निशाना

सामना संवाददाता / मुंबई

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व विधायक चरण वाघमारे शरद पवार की एनसीपी में शामिल हो गए हैं। उन्हें अपनी पार्टी में आने के बाद शरद पवार ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह अपने कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर रही है और पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं कर रही है। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव करीब है। कभी भी चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तारीखों का एलान किया जा सकता है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी कमर कसनी शुरू कर दी हैं। इसी बीच एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दे रही है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने वफादार पुराने कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं दे रही है और उन्हें अपने कामकाज में शामिल नहीं कर रही है। जिन्होंने जनसंघ के दिनों से ही संगठन को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी किसानों, युवा कल्याण और सामाजिक सद्भाव के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी।

अन्य समाचार