– दोनों डिप्टी सीएम झाड़ रहे हैं पल्ला
सामना संवाददाता / लखनऊ
मझवां में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों के सवाल पर पाठक ने कहा, ‘देखिए भारतीय जनता पार्टी सबको इकट्ठा करके अपने सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करती है।’ पत्रकारों के ‘बंटेंगे और कटेंगे’ पर जब उनका स्टैंड जानना चाहा तो ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलती है और इन चुनावों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सबका आशीर्वाद है। मैं सबको साथ लेकर चल रहा हूं।’
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर बीजेपी के अंदर ही विरोध शुरू हो गया है। खासकर, योगी वैâबिनेट के दोनों सहयोगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर किनारा कर रहे हैं? दोनों डिप्टी सीएम के बयानों को अब विपक्ष ने मुद्दा बना लिया है। एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव तो अपनी हर सभा में यह बोलने लगे हैं कि डबल इंजन आपस में ही टकराने लगा है।
जानकारों की राय में बीजेपी के बड़े नेता सीएम योगी के इस बयान का सार्वजनिक मंचों से समर्थन नहीं कर रहे हैं। सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाला बयान पीएम मोदी के सबको साथ ले जाने के नारे से मेल नहीं खाता है, इसलिए बीजेपी नेता इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन सीएम योगी के इस बयान को बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने अलग-अलग संदर्भों से जोड़कर अपनी रैलियों में बताया भी है। इसमें पीएम मोदी सहित दूसरे स्टार प्रचारक भी शामिल हैं। सीएम योगी तो अपनी हर सभा में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे का जयघोष कर रहे हैं। ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर यूपी के दोनों डिप्टी सीएम क्यों नहीं खुलकर बोल रहे हैं? इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कोई कह रहा है कि यह बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि सीएम योगी की सभा महाराष्ट्र में वहीं-वहीं रखी गई है, जहां-जहां इस बयान से वोटों का ध्रुवीकरण संभव है। शायद इसलिए पहले केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पत्रकारों के सवाल पर खुलकर कुछ नहीं बोलते। कुछ दिन पहले ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सीएम योगी के इस बयान पर खुलकर कुछ नहीं बोला था। सोमवार को यूपी के दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी लगभग इसी अंदाज में पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया। यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तीन दिग्गज नेता हैं। एक तरह से ये तीनों बिजली की तरह यूपी की राजनीति में तीन फेज का काम करते हैं, लेकिन तीनों के बयानों से अलग-अलग बयान से लगता है कि यूपी में भाजपा के ‘तीनों फेज’ आपस में ही लगे टकराने हैं।