मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा नेता ने चुनाव आयोग को दी गलत जानकारी  ...२ पत्नियों व...

भाजपा नेता ने चुनाव आयोग को दी गलत जानकारी  …२ पत्नियों व ३ बच्चों, होने का हुआ दावा! … मुंबई हाई कोर्ट में दाखिल हुई याचिका 

– चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग 
सामना संवाददाता / भायंदर 
बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता मुश्किलों में फंस गए हैं। बताया जाता है कि उनकी दो पत्नियां और तीन बच्चे होने के बावजूद उन्होंने इसकी जानकारी चुनावी हलफनामे में नहीं दी। यही नहीं उन्होंने न केवल चुनाव लड़ा, बल्कि गैरकानूनी रूप से सभी लाभ के पद पर बने रहें। इस बात का खुलासा होने के बाद मीरा रोड के सामाजिक कार्यकर्ता राजू गोयल ने नरेंद्र मेहता के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की और मांग की है कि नरेंद्र मेहता के किसी भी चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाए। राजू गोयल ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और मेहता ने अब तक लड़े सभी चुनाव में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में दो पत्नियां और तीन बच्चे होने की जानकारी छिपाई है। उन्होंने साल २००२, २००७ और २०१२ में तीन बार मीरा-भायंदर मनपा का भी चुनाव लड़ा। इसके बाद वे तीन बार विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्होंने इस बात की जानकारी किसी भी हलफनामे में नहीं दिया।
बता दें कि २८ फरवरी, २०२० को मीरा रोड पुलिस स्टेशन में नरेंद्र मेहता के खिलाफ एक महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पीड़ित महिला ने दावा किया कि मेहता ने उसके साथ २००१ में शादी कर ली। यह भी बताया गया कि मेहता से उसका एक बेटा भी है। इस बात को लेकर नरेंद्र मेहता ने अदालत में हलफनामा भी दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था कि पीड़ित महिला के साथ उनके १९९९ से २०२० तक संबंध रहे।

अन्य समाचार