योगेश कुमार सोनी
दिल्ली की बीजेपी की प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने अपनी पार्टी के नेता मोती नगर से प्रत्याशी हरीश खुराना व दिल्ली प्रभारी के पीएस विनोद राणा पर मनमानी व परेशान करने का आरोप लगाया है। नेहा बीजेपी की प्रवक्ता व गुरुग्राम से महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थी। नेहा ने कहा कि हरीश खुराना पार्टी की छवि धूमिल कर रहे हैं चूंकि इनके द्वारा कई कार्यकर्ताओं का हक व आस्था को चोट मारने का काम हो रहा है। नेहा ने यह भी कहा कि पार्टी के आलाकमान को यह सही मैसेज नही दे पा रहे और नीचले व छोटे पदों पर कार्यरत पदाधिकारियों पर अपनी मनमानी कर रहे हैं। मैंने बीजेपी के आलाकमान से निवेदन करती हूं कि कृपया ऐसे नेताओं की जांच करके इन पर शिकंजा कसा जाए चूंकि यदि निचले स्तर का कार्यकर्ता विचलित हो जाएगा तो कई वोटर्स कट जाएगा।