विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी के सुल्तानपुर में कानून- व्यवस्था को चुनौती देते हुए दर्जन भर मनबढ़ युवकों द्वारा एक भाजपा नेता के भाई और रिश्तेदार की सरेराह जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
वाकया सोमवार की शाम का है। दोस्तपुर थानान्तर्गत सहिनवां गांव निवासी भाजपा नेता शोभनाथ यादव गोसैसिंहपुर मंडल के पार्टी अध्यक्ष हैं। उनके चचेरे भाई कुलदीप यादव अपने रिश्तेदार अनुभव यादव निवासी खालिसपुर दुर्गा को लेकर बाइक से उनके घर छोड़ने जा रहे थे। बताया जाता है कि छीतेपट्टी बाजार में दोनों की करेथागोसरपुर निवासी कौनेन खान से किसी बात को लेकर झड़प हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत करा दिया। इसके बाद दोनों पुनः गंतव्य की ओर चल पड़े लेकिन बाजार से निकलने के बाद जब दोनों खालिसपुर दुर्गा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास पहुंचे, एक दर्जन लोगों के साथ कोनैन ने उनपर हमला बोल दिया। दोनों को जमकर पीटा। इस हमले में कैथावां व भौसिंहपुर गांव के युवकों की संलिप्तता प्रकाश में आई है। गुहार पर राहगीरों के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले। इसके कुछ देर बाद पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम के साथ थानेदार के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। खालिसपुर दुर्गा गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया। भाजपा नेता शोभनाथ ने कौनेन खां, कैथावां निवासी अन्ना खां सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसपर केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, कौनेन खां ने अनुभव यादव व कुलदीप के खिलाफ गाड़ी का शीशा तोड़ने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। सीओ शिवम गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है।