मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपाइयों ने टेंट वालों का नहीं किया भुगतान, मुख्यमंत्री से शिकायत ...अमित...

भाजपाइयों ने टेंट वालों का नहीं किया भुगतान, मुख्यमंत्री से शिकायत …अमित शाह की रैली के बकाया हैं ढ़ाई लाख

 

रमेश ठाकुर/नई दिल्ली

भाजपा के लोग अब छोटे-बड़े व्यापारियों की मेहनत भी हड़पने लगे हैं। डबल इंजन सरकार का रौब दिखाकर पैसे देने से इंकार करते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। गृहमंत्री अमित शाह की रैली में लगाए गए टेंट और बैरिकेडिंग का भुगतान नहीं करने से दुखी होकर एक टेंट हाउस मालिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने पैसों की वापसी की गुहार लगाई है। टेंट का ढाई लाख रुपए किराया बकाया है। बीते लोकसभा चुनाव में शाह की रैली बरेली में आयोजित हुई थी। टेंट बरेली के महानगर भाजपा अध्यक्ष अधीर सक्सेना व लोकसभा प्रभारी देवेंद्र चौधरी की जिम्मेदारी पर लगाया गया था। पिछले छह महीने से दोनों नेता पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन से भी शिकायतें की, लेकिन अधिकारियों ने अनसुना किया। हारकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बकाये धन का अनुरोध किया है। गृहमंत्री अमित शाह की रैली में सजावटी सामान से लेकर टेंट व बैरिकेट बरेली के अग्रवाल टेंट हाउस से मंगवाए गए थे। बकाया पैसे मांगने पर भाजपा नेता पीड़ित को धौंस दिखाते हैं और झूठे में फंसाने की धमकी देते हैं। दिलचस्प बात ये है टेंट हाउस का मालिक गोपेश अग्रवाल खुद भी भाजपा का कार्यकर्ता है। परेशान होकर गोपेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप कर भुगतान करवाने का अनुरोध किया है।

अन्य समाचार