सामना संवाददाता / हापुड़
हापुड़ में बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती ने एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। आढ़ती ने कहा कि बीडीओ ने एडीओ पंचायत से चाय पिलाने को कहा था। इस पर एडीओ पंचायत बोले- मैं एक बार चाय पिला चुका हूं। क्या मैं दिनभर चाय ही पिलाऊंगा? विधायक की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सक्सेना का ट्रांसफर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि हापुड़ में भाजपा विधायक प्रदेश सरकार की ८ साल की उपलब्धियां बताने के लिए आए थे। जहां उनके साथ एडीओ पंचायत ने अभद्रता की। मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा। डीएम ने एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दूसरे ब्लॉक से संबद्ध कर दिया और मुख्य विकास अधिकारी को घटना की जांच दी है। मामला चाय पिलाने को लेकर हुआ था। एडीओ पंचायत में भाजपा विधायक से कहा इतनी चाय तो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ना पिलाता। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को हापुड़ से गढ़ विकासखंड ट्रांसफर कर दिया है।