मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में भाजपा विधायक की गुंडई ...लखीमपुर में पर्चा लूटकर भागी

यूपी में भाजपा विधायक की गुंडई …लखीमपुर में पर्चा लूटकर भागी

– रजिस्टर पर्चा भी उठा ले गईं
सामना संवाददाता / लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में कल चार सहकारी समितियों पर संचालक पद के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान काफी गहमा गहमी का माहौल था। इस दौरान श्रीनगर से भाजपा की महिला विधायक मंजू त्यागी भी मौके पर पहुंच गर्इं। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे। इसके बाद नामांकन को लेकर दोनों पक्षों के बीच हंगामा होने लगा इस दौरान भाजपा विधायक ने आरओ के हाथ से पर्चा छीन लिया, जिस पर बखेड़ा खड़ा हो गया।
सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस से खूब धक्का-मुक्की हुई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने सपाइयों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। वायरल वीडियो में भाजपा विधायक मंजू त्यागी की दबंगई साफ नजर आई। विधायक पर्चा के साथ ही नामांकन कक्ष से कागज और रजिस्टर भी उठाकर ले जाती नजर आ रही हैं। वीडियो में वे एक अधिकारी के साथ से कागज छीनती दिख रही हैं। सपा ने भाजपा विधायक पर परचा छीनने और फाड़ने के आरोप लगाए।

अन्य समाचार