मुख्यपृष्ठसमाचारभाजपा विधायक के विरोध में उतरे भाजपाई मुसलमान!

भाजपा विधायक के विरोध में उतरे भाजपाई मुसलमान!

पीएम को लिखा पत्र, कहा ‘कौम के खिलाफ उगलता है जहर’

– ऐसे नेता ही खराब कर रहे हैं देश का माहौल

चंद्रकांत दुबे / मीरा रोड

हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच फसाद करवाने में नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। देश में कई जगह नेताओं की बेतुकी बयानबाजी के चलते झगड़े फसाद हुए हैं। ऐसे ही मीरा रोड में भी दो समाज में आग लगाने का काम पिछले दिनों भाजपा के एक विधायक ने किया था, ऐसा आरोप भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने लगाया है। भाजपा अल्पसंख्यक विभाग महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष डॉ. एम अहमद सिद्दीकी राणा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऐसे नेताओं पर नकेल कसने की बात कही है,बता दें कि २१ जनवरी को मीरा रोड के नयानगर में कुछ उपद्रवियों के कारण शहर का माहौल बिगड़ गया था। दोनों समुदायों के बीच भाई-चारे जैसा माहौल बना रहे, उसके लिए स्थानीय नेता व पत्रकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिससे माहौल शांत है। उस दौरान पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग की भूमिका भी सराहनीय रही, जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं।
भाजपा विधायक के कारण बिगड़ा था माहौल
डॉ. राणा ने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को सूचित किया है कि भारत सरकार के एक केंद्रीय मंत्री के सुपुत्र मुस्लिम समुदाय के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की बात करती है, लेकिन पार्टी में कुछ ऐसे नेता हैं जो मुस्लिम विरोधी बयान देकर हिंदू-मुस्लिम एकता को बिगाड़ने के लिए पार्टी और देश का नुकसान करने की साजिश रचते रहते हैं। इससे देश के साथ ही आपकी बदनामी होती है।
राणा ने कहा कि इस विषय की जानकारी महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को भी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नयानगर के मुसलमानों ने इस बात को स्वीकार किया कि कुछ मुस्लिम उपद्रवियों ने माहौल को खराब कर समुदाय को बदनाम किया है।

अन्य समाचार