मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा अध्यक्ष बावनकुले की मुश्किलें बढ़ी ...ट्रस्ट को नियमों के विरुद्ध मिली...

भाजपा अध्यक्ष बावनकुले की मुश्किलें बढ़ी …ट्रस्ट को नियमों के विरुद्ध मिली जमीन? …लोकायुक्त ने शिकायत का लिया संज्ञान

– अतिरिक्त मुख्य सचिव को रिपोर्ट पेश करने का दिया आदेश
सामना संवाददाता / मुंबई
लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता किशन चौधरी को जानकारी दी है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता वाले ट्रस्ट `श्री महालक्ष्मी जगदंबा’को नागपुर में ५ हेक्टेयर भूमि के आवंटन के खिलाफ उनकी शिकायत पर संज्ञान लिया है। लोकायुक्त ने राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और नागपुर के कलेक्टर को भूमि आवंटन के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में राज्य बीजेपी अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कारण, राज्य के लोकायुक्त ने हाल ही में `श्री महालक्ष्मी जगदंबा’ संस्थान को नागपुर में ५ हेक्टेयर भूमि के आवंटन के खिलाफ दर्ज शिकायत का संज्ञान लिया है। लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता किशन चौधरी को जानकारी दी है कि भाजपा के राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता वाले ट्रस्ट को नागपुर में ५ हेक्टेयर भूमि के आवंटन के खिलाफ उनकी शिकायत पर संज्ञान लिया है।
शिकायतकर्ता ने समाचार रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि बावनकुले के ट्रस्ट को भूमि का टुकड़ा आवंटित करने का प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अचानक रखा गया, जबकि इस दिन के एजेंडे में नहीं था। शिकायत में कहा गया है, वित्त विभाग के अनुसार, ट्रस्ट न तो कोई प्रतिष्ठित संस्थान है, न ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इसका लंबा अनुभव है, इसलिए यह आवंटन के योग्य नहीं है। विभिन्न सरकारी विभागों और अधिकारियों की नकारात्मक रिपोर्ट के बावजूद कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना श्री महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान को भूमि आवंटित कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, ट्रस्ट द्वारा पिछले साल नवंबर में भूमि के `प्रत्यक्ष आवंटन’ के लिए दायर आवेदन के अनुसरण में यह भूमि नर्सिंग कॉलेज, जूनियर कॉलेज, विज्ञान-कला-वाणिज्य कॉलेज और कौशल विकास केंद्रों के निर्माण के लिए आवंटित की गई है।

अन्य समाचार