मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा प्रायोजित है संभल हिंसा ...आप सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप

भाजपा प्रायोजित है संभल हिंसा …आप सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद लगातार सबके बयान आ रहे हैं। इसी बीच संभल हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। संभल में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि बीजेपी और योगी सरकार द्वारा प्रायोजित है। उल्लेखनीय है कि संभल शहर की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करनेवाले एक मामले के आधार पर जब कोर्ट कमिश्नर की टीम सर्वे के लिए संभल पहुंची तो संभल में बवाल हो गया। हिंसक भीड़ ने सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़-फोड़ और आगजनी की। उन्होंने कहा कि यही भाजपा की नीति है। अमित शाह का बेटा दुबई के शेखों के साथ हजारों-करोड़ रुपए का कारोबार करेगा और यूपी के बेरोजगार युवा धर्म के नाम पर लड़ रहा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने यूपी को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि संभल में हुई हिंसा ‘भारतीय झगड़ा पार्टी’ और योगी सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा है। कई अफसरों समेत दर्जनों लोग घायल हो गए। तनाव को देखते हुए संभल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।

अन्य समाचार