-नेता प्रतिपक्ष का आरोप
सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति सरकार सत्ताधारी दल के नेताओं और विधायकों को सरकारी भूखंड का श्रीखंड बांटे जा रही है। शिंदे गुट के मंत्री संजय राठौड के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के ट्रस्ट को पांच करोड़ का भूखंड कौड़ी के भाव में दिए जाने का आरोप नेता प्रतिपक्ष विजय वड्डटीवार ने लगाया है। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग के विरोध के बाद भी बावनकुले से जुड़ी संस्था महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान को कोराडी में पांच एकड़ भूखंड दिया गया। रेडी रेकनर रेट के मुताबिक इस भूखंड की कीमत पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि बावनकुले की संस्था को सस्ते दामों में दे दिया गया है।
वित्त विभाग ने किया विरोध
भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान को कोराडी में जमीन देने का प्रस्ताव राजस्व विभाग ने वित्त विभाग के पास भेजा था। राजस्व विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग ने यह कहते हुए को रोक दिया कि ट्रस्ट हायर और तकनीकी शिक्षा में सक्रिय नहीं लगता है। ट्रस्ट अनुसंधान गतिविधियों में शामिल नहीं है। सरकारी प्रक्रिया का पालन करने का निर्देश
जिला कलेक्टर, नागपुर की रिपोर्ट के अनुसार, महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान, कोराडी के तहत जूनियर कॉलेज और विज्ञान-कला-वाणिज्य कॉलेज शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। राजस्व विभाग के मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील ने ट्रस्ट को भूमि आवंटन के लिए सरकारी प्रक्रिया का पालन करने का निर्देश दिया है। इस बारे में बावनकुले ने कहा कि हमारा ट्रस्ट जमीन की रेडी रेकनर दर का भुगतान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम कोई गैरकानूनी काम नहीं करेंगे।