मुख्यपृष्ठनए समाचारउपचुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है भाजपा...सपा अध्यक्ष का...

उपचुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है भाजपा…सपा अध्यक्ष का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला…कहा-दिल्ली और डिप्टी सीएम भी इनके खिलाफ

सामना संवाददाता / लखनऊ

विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव के मतदान के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्प्रâेंस कर भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया। सपा मुखिया अधिकारियों पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा उपचुनाव वोट से नहीं, खोट से जीतना चाहती है। अखिलेश ने दावा किया कि इस उपचुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, लेकिन कल कोर्ट को पैâसला इनके (अधिकारी) खिलाफ जाएगा।
सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जनता तो इनके खिलाफ है ही, इनके अपने लोग भी इनके खिलाफ हैं। दिल्ली और डिप्टी सीएम भी इनके खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि मीरापुर के कई बूथों पर पीठासीन अधिकारी खुद वोट डाल रहे हैं। जनता भी हरा रही है, अपने लोग भी इन्हें हरा रहे हैं इसलिए भाजपा बेईमानी पर उतारू है। सपा अध्यक्ष ने कई पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के नाम भी गिनाए, जो चुनाव में गड़बड़ी कर रहे थे। वहीं, इसके पहले ‘एक्स’ पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है। प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख्से नहीं जाएंगे। उनके वीडियो साक्ष्य उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे। इससे पहले, यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने उपचुनाव से संबंधित सभी पुलिस आयुक्तों व अधीक्षकों और जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीएम) को जरूरी निर्देश जारी कर दिए थे।
सपा की शिकायत पर ५ पुलिसवाले सस्पेंड
सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी मतदाता की पर्ची फाड़ता दिख रहा है। कानपुर के एसआई अरुण सिंह और राकेश नादर निलंबित किए गए हैं। इनका मतदाता को वापस करने का वीडियो वायरल हुआ था। वोट न डालने देने के मामले का आयोग ने संज्ञान लिया है, वहीं मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन न करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उपनिरीक्षक नीरज कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर और उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर पर कार्रवाई की गई है। मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने भी एक कर्मी को निलंबित और तीन को ड्यूटी से हटाया है।

उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लगता है इनकी इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं। इन लोगों को न तो दिखाई दे रहा है और न सुनाई दे रहा है। लगता है चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं।

अन्य समाचार