भाजपा ने एजेंसियों का किया राजनीतिकरण
प्रचार के दौरान मायावती ने साधा निशाना
सामना संवाददाता / लखनऊ
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती धुआंधार प्रचार व रैली कर रही हैं। इसी दौरान उन्होंने बदायूं में एक जनसभा की, जिसमें उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भी एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। अब भाजपा सत्ता में नहीं आएगी, इसके साथ ही मायावती ने उपस्थित लोगों से तीनों लोकसभा क्षेत्रों से बसपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।
भाजपा की गलत नीतियों से लोग परेशान
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा केंद्र की सत्ता में वापस आने वाली नहीं है, अब भाजपा की गारंटी जुमलेबाजी भी काम नहीं आएगी। भाजपा सरकार ने एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। केंद्र की सरकारों ने आरक्षण का कोटा भी पूरा नहीं किया है। आज प्रदेश में मुस्लिम लोगों की हालत दयनीय बनी हुई है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों से किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है। देश की सीमाएं भी आज सुरक्षित नहीं, जो चिंता का विषय है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जो भाजपा सरकारों द्वारा जनता को लाभ और खाद्य सामग्री दी जा रही है वह आपके पैसे के ही हैं, थोड़ा सा राशन देकर भाजपा और आरआरएस के लोग गांव जाकर कहते हैं, आप भाजपा को वोट दें।
चमत्कार दिखा सकती हैं मायावती-विश्लेषक
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी में अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। अन्य नेताओं की तरह मायावती भी जी-जान से प्रचार में जुटी हुई हैं। जानकारों का कहना है कि अगर दलितों का वोट मायावती को मिलता है तो इससे बड़ी पार्टियों को नुकसान हो सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में मायावती चमत्कार दिखा सकती हैं, ऐसा राजनीतिक पंडितों का कहना है।