सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा के जुमलों में नहीं आने वाली है। भाजपा कभी भी दिल्लीवालों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी नहीं देगी, वह सत्ता में आते ही इसे बंद कर सकती है।
दरअसल, उन्होंने यह आरोप भाजपा के मेनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन और सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी द्वारा सोमवार को प्रेस कॉन्प्रâेंस में कही गई बातों के जवाब में लगाया है। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि यदि भाजपा को दिल्ली विधानसभा में बहुमत मिलता है, तो भाजपा मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर जैसी स्कीमों को जारी रखेगी। बिधूड़ी ने कहा कि गुरुवार से पार्टी दिल्लीवालों से संकल्प पत्र के लिए सुझाव लेने की शुरुआत करेगी। पार्टी के एक नेता का कहना है कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं को २१०० रुपए प्रति माह आर्थिक सहायता देने का वादा भी किया जा सकता है। भाजपा मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र तक कई राज्यों में खुद को मिली चुनावी सफलता को देखते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी लोकलुभावन वादा कर सकती है। बता दें कि दिल्ली में अगले साल जनवरी या फरवरी में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं।
वहीं, ‘आप’ की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हमें पता है कि भाजपा के पास २० राज्य हैं, वे कहीं भी आज तक मुफ्त बिजली या मुफ्त पानी नहीं दे पाए हैं। अगर गलती से भी भाजपा दिल्ली में जीत जाती है तो सबसे पहले दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी बंद कर देगी। सीधा डिस्कॉम को अडानी के हाथ में देगी जो महंगी बिजली और लंबे-लंबे पावर कट देंगे, जैसा कि उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में होता है।’ हरियाण और महाराष्ट्र की जीत से उत्साहित भाजपा दिल्ली में भी रेवडी के सहारे सत्ता हथियाना चाहती है। भाजपा एक ओर तो गैर-बीजेपी शासित राज्यों में दी जाने वाली छूट का विरोध करती है, जबकि अब वह इसी रेवड़ी के सहारे दिल्ली की सत्ता पर काबिज होना चाहती है।