उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदूवादी और मांसाहार से दूरी बनाने की बात करते हैं। वैसे राज्य में और उनकी ही पार्टी के सांसद भोज में बकरा परोस रहे हैं। हैरानी की बात तो ये हैं कि उस भोज में बकरे की बोटी के लिए लड़ाई भी हो जाती है। जी हां, भदोही सांसद डॉ. विनोद बिंद के मझवां विधानसभा के करसड़ा ग्राम सभा स्थित कार्यालय पर गुरुवार रात दिए गए भोज में जमकर लात-घूंसे चले। बताया गया कि न्यौता करीब २००-२५० लोगों के लिए ही था, लेकिन इसमें ४० गांवों के एक हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए। इसके बाद हालात बिगड़ गए। मीट के लिए झगड़ा हुआ और इसके बाद मारपीट शुरू हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, भोज के दौरान एक युवक को बकरे की बोटी की जगह करी परोस दी गई। इस पर युवक ने बोटी देने की बात करते हुए अपशब्द बोल दिया। जिस पर बाल्टी से बोटी बांट रहे युवक ने तमीज से बात करने की नसीहत दी, जो दूसरे युवक को नागवार गुजरी। उसने बोटी बांट रहे युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों पक्ष मारपीट करने लगे। इसमें बाल्टी व अन्य बर्तनों से एक-दूसरे पर हमला किया गया।
इससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। किसी तरह मामला शांत कराया गया। मारपीट में घायल युवक ने फटे सिर और कपड़े पर पड़े खून के छींटों को दिखाया। इधर भोज कार्यक्रम में मारपीट के दौरान ही कई लोग रोटी-बोटी बांधकर ले जाते दिखे। इधर दोनों पक्ष भी वहां से चले गए। इसके बाद फिर से भोज कार्यक्रम शुरू किया गया। इस मामले की इलाके में काफी चर्चा रही।