-राजस्थान के शास्त्रीनगर से पलायन कर रहे हिंदू
-महिलाओं की पूजा की थाली में थूक रहे लोग
सामना संवाददाता / जयपुर
राजस्थान में स्थिति कुछ ठीक नहीं है। यहां के हिंदू लोग पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं। ये हम नहीं, बल्कि राज्य के भाजपा विधायक कह रहे हैं। बता दें कि भजनलाल शर्मा सरकार के खिलाफ पार्टी विधायक लगातार बगावत कर रहे हैं। करोड़ीलाल मीणा के बाद अब एक दूसरे विधायक गोपाल शर्मा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जयपुर के शास्त्री नगर इलाके के भट्टा बस्ती कॉलोनी से हिंदुओं के पलायन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के विधायक गोपाल शर्मा अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे। गोपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि महिलाओं की पूजा की थाली में थूका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के बाद नारे लग रहे हैं, लेकिन अब राज बदल गया है। अब हम ये सब नहीं चलने देंगे। मामले को तूल पकड़ता देख विधायक गोपाल शर्मा ने शास्त्रीनगर में मीटिंग की। गोपाल शर्मा ने कहा कि भारत को पाकिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा। पूजा करने जाने वाली महिलाओं पर थूका जा रहा है। मंदिरों पर मांस के टुकड़े फेंके जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करनी होगी।
असामाजिक तत्व करते हैं छेड़छाड़ और तोड़-फोड़
दरअसल मामला जयपुर के शास्त्री नगर इलाके की भट्टा बस्ती कॉलोनी में मकानों के बाहर पलायन के पोस्टर लगने के बाद गरमाया था। कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि यहां जबरन दूसरे धर्म के लोगों द्वारा हिंदुओं के मकानों को खरीदा जा रहा है। कॉलोनी में कुछ असामाजिक तत्व छेड़छाड़ और तोड़-फोड़ की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस वजह से कॉलोनी वासियों ने अपने घर के बाहर हिंदुओं के पलायन के पोस्टर लगाए। इसके बाद इस मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा कॉलोनी वासियों के समर्थन में उतरे।
किरोड़ीलाल भी कानून व्यवस्था पर उठा चुके हैं सवाल
विधायक गोपाल शर्मा इस पूरे मुद्दे को लेकर अधिकारियों को जमकर कोसते हुए दिखे। अब सवाल उठ रहा है कि क्या अपनी ही सरकार के खिलाफ गोपाल शर्मा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं? वो खुद ही जयपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अधिकारियों के आगे बेबस नजर आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ बड़े बयान दे चुके हैं।