पार्टी का प्रचार करने के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग
मोदी कर रहे खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन
विपक्षी नेताओं पर एजेंसियां कर रहीं कार्रवाई
सामना संवाददाता / मुंबई
सरकारी लाव-लश्कर लेकर नरेंद्र मोदी वोट मांगने जा रहे हैं। वे एक पार्टी का प्रचार करने के लिए सरकारी विमान और मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन है। इसका उन्हें भान होना चाहिए। चुनाव के समय ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, एनआईए विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है। देश में महत्वपूर्ण संस्थानों पर भाजपा का कब्जा है, इससे जनता में रोष है। इस तरह का जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने किया।
मीडिया से बात करते हुए संजय राऊत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एनआईए ने कार्रवाई की है। इस दौरान अधिकारियों ने एक महिला से छेड़छाड़ की कोशिश की। अगर तृणमूल कांग्रेस इन बातों का खुलासा कर दे तो सही स्थिति देश के सामने आ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उस राज्य में कुछ असामाजिक बातें हो रही हैं, तो सरकार है, पुलिस है, राज्य की जांच प्रणाली है, वे अपना काम अच्छे से कर सकते हैं। संजय राऊत ने कहा कि जो नेता ईडी की जांच के दायरे में हैं, वे भाजपा में जाकर उम्मीदवार बन सकते हैं, जबकि हमने जिन नेताओं को उम्मीदवार बनाया है, उनके पीछे भी ईडी की जांच चल रही है। हम ऐसी चीजों से नहीं डरते। अमोल कीर्तिकर हमारे उम्मीदवार हैं। ईडी की पूछताछ से उनकी उम्मीदवारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कुछ नेताओं पर खुद प्रधानमंत्री मोदी आरोप लगा चुके हैं और उन पर मामले चल रहे हैं। ऐसे नेताओं को वे पार्टी में शामिल कराके उम्मीदवारी देते हैं, जबकि अपने प्रतिद्वंद्वी अमोल कीर्तिकर के पीछे ईडी की जांच लगा देते हैं। संजय राऊत ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने देश के महत्वपूर्ण संस्थानों पर कब्जा कर लिया है।
योगी को अपने राज्य पर देना चाहिए ध्यान
आज भाजपा की स्थिति स्पष्ट है। १० साल तक सत्ता में रहने के बाद भी उन्हें वोट के लिए जूझना पड़ रहा है। योगी को प्रचार के लिए महाराष्ट्र बुलाना पड़ रहा है। उन्हें अपने राज्य में रहकर प्रचार करना चाहिए। संजय राऊत ने यह भी कहा कि राज्य में बिजली की समस्या समेत कई समस्याएं हैं, उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए।
जारी है तीनों गुटों में खींचतान
महायुति में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। तीनों गुटों में खींचतान जारी है। घाती गुट के कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। उनके अंदर अंदरूनी बहस चल रही है। बहरहाल, महाविकास आघाड़ी में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। महाविकास आघाड़ी में कुछ छोटे-मोटे विवाद सुलझ गए हैं। किसी ने भी अतिवादी रुख नहीं अपनाया है। पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखा गया है। कार्यकर्ताओं का मन बनाए रखना बड़ी जिम्मेदारी है।
आज महाविकास आघाड़ी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
सांसद संजय राऊत ने प्रेस कॉन्प्रâेंस कर कहा कि गुड़ी पाड़वा के शुभ अवसर पर मंगलवार को सुबह ११ बजे नरीमन पॉइंट स्थित शिवालय में शिवसेना, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और महाविकास आघाड़ी के घटक दलों की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस यह संदेश देने के लिए ली जा रही है कि महाविकास आघाड़ी एकजुट है और हमारे पास सब कुछ है। हमारी महाविकास आघाड़ी में कुछ भी बिगाड़ी नहीं है। संजय राऊत ने इस बात की भी आलोचना की कि विफलता सामने वाले गुट में दिख रही है।