मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में बीजेपी का बिगड़ गया खेल... ४०० पार का दंभ भरनेवाले...

यूपी में बीजेपी का बिगड़ गया खेल… ४०० पार का दंभ भरनेवाले हो गए फेल

सामना संवाददाता / लखनऊ

पूरे देश में ४०० पार और यूपी से सभी ८० सीटों पर विजय का दंभ भरनेवाली बीजेपी की मिट्टी पलीद हो गई। जहां २०१९ के लोकसभा में भाजपा को ६३ सीटें मिली थीं, वहीं इस बार वह ३२ पर ही लटक गई। इसके पीछे के अनेक कारणों में ५ महत्वपूर्ण कारण बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों का चयन पहला हारने का कारण बना। भाजपा ने कई सीटों पर ऐसे उम्मीदवारों को खड़ा किया, जहां वर्षों पहले से समर्पित कार्यकर्ता या नेता काम करते आए हैं उन्हें दरकिनार करने से उनका मनोबल गिरा और वे उत्साह से काम नहीं किए।
भाजपा के हारने का दूसरा सबसे बड़ा कारण यह भी बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी ने टिकट बंटवारे में काफी सोशल इंजीनियरिंग दिखाई। सपा मुखिया अखिलेश यादव अंत तक उम्मीदवार बदलते रहे। यह रणनीति उनकी सफल भी रही। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की दृष्टि से जो काफी महत्वपूर्ण तीसरा कारण पेपर लीक और बेरोजगारी का भी मुद्दा रहा। उत्तर प्रदेश में पिछले फरवरी माह में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से युवाओं में काफी नाराजगी देखी जा रही थी। वैसे भी यहां बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है ऊपर पेपर लीक कारण करीब ६० हजार युवा नौकरी से वंचित हो गए। चौथा कारण नेताओं का बड़बोलापन बताया जाता है। कुछ बीजेपी नेता अहंकार में आकर ४०० पार तो कुछ संविधान बदलने तक की बात कह रहे थे। इसका भी जनता में गलत संदेश गया। इसके अलावा पांचवें कारण में कुछ ऐसी सीटों पर सहयोगी दलों द्वारा कमजोर प्रत्याशी भी उतारना रहा। इसके अलावा गोवंश भी मुद्दा बना। उत्तर प्रदेश के लोग गोवंश से अपनी फसलों के नुकसान को लेकर कई स्तर पर गुहार लगाने के बाद चुनाव में बदला लेने का मौका पाया और बीजेपी की औकात दिखा दी।

अन्य समाचार