मुख्यपृष्ठनए समाचारसंविधान बदलना भाजपा की मंशा ... अजय राय ने बीजेपी पर बोला हमला

संविधान बदलना भाजपा की मंशा … अजय राय ने बीजेपी पर बोला हमला

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है, तब से लगातार बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान पर हमला किया जा रहा है। इनकी पहले दिन से मंशा रही है कि किसी तरह से संविधान को बदलकर आरएसएस की विचारधारा को लागू किया जाए। इन लोगों को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और संविधान से नफरत है, इसीलिए संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी कुंठा जाहिर करते हुए बाबासाहेब का अपमान किया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करते हुए पूरे देश का अपमान किया, यह बेहद शर्मनाक है। अभी तक मोहन भागवत पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई न ही कोई कार्रवाई की गई। जिनका देश की आजादी में और देश को बनाने में कोई योगदान नहीं रहा, जिन्होंने अंग्रेजों की मुखबिरी की, आज वो स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं और उनकी कुर्बानियों को झुठला रहे हैं।

राय ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में अत्याचार, अन्याय करने वाली सरकार है। ये लोग अमीर उद्योगपतियों की कठपुतली के तौर पर काम करते हुए गरीबों पर जुल्म और ज्यादती करते हैं। भक्तिखेड़ा गांव की जमीन अडानी खरीद रहा है। गरीबों की जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सारे दल चुपचाप अडानी के घोटाले को देख रहे हैं।

अन्य समाचार