मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा का ऑपरेशन लोटस अगेन ...कर्नाटक सरकार गिराने के लिए ५० विधायकों...

भाजपा का ऑपरेशन लोटस अगेन …कर्नाटक सरकार गिराने के लिए ५० विधायकों को रु. ५०-५०करोड़ का ऑफर! …सीएम सिद्धारमैया के आरोपों से मची खलबली

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
एक बार फिर से भाजपा के `ऑपरेशन लोटस’ की खबरें सामने आई हैं, जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है उन राज्यों में सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त कर अपनी सरकार का गठन करने की भाजपा की कुटनीति एक बार फिर सामने आई है। इसी कड़ी में भाजपा के `ऑपरेशन लोटस’ को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने ५० विधायकों को ५०-५० करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। उनके इस खुलासे से राजनीतिक गलियारे में सनसनी मच गई है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी के ऑफर को स्वीकार नहीं किया है। सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी अब उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा रही है।
सिद्धारमैया ने बुधवार को मैसूर जिले के टी नरसीपुरा विधानसभा क्षेत्र में ४७० करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजना का उद्धघाटन किया है। इस अवसर पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार को किसी तरह से गिराने के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है।
विपक्ष को झूठे केस में फंसा रही बीजेपी
सीएम सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि घूस के पैसों का इस्तेमाल कर भाजपा ने प्रत्येक विधायक को ५० करोड़ रुपए की पेशकश की। भाजपा ने किसी तरह कर्नाटक की सरकार को हटाने के लिए अभियान शुरू किया है। इसलिए अब झूठे मामले दर्ज करवा रहे हैं और उनके विधायकों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम के पद से हटा दिया जाएगा, लेकिन अगर कर्नाटक के लोगों के साथ अन्याय हुआ, तो यहां की जनता चुप नहीं बैठेगी। इसका जवाब राज्य की जनता देगी। दूसरी ओर, ईडी की पूछताछ पर टिप्पणी करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा, `प्रवर्तन निदेशालय को कानून के मुताबिक जो करना है, करने दें या नहीं, हम कोई बाधा नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि जिसकी जांच की जा रही है, वह झूठा मामला है।

अन्य समाचार