मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी उपचुनाव में बढ़ेंगी भाजपा की मुश्किलें  ...सपा, कांग्रेस के बीच सहमती...

यूपी उपचुनाव में बढ़ेंगी भाजपा की मुश्किलें  …सपा, कांग्रेस के बीच सहमती से होगा सीटों का बंटवारा!

सामना संवाददाता / लखनऊ 
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा तालमेल बहुत बढ़िया है और उपचुनाव के लिए सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा। हमें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी के साथ यूपी उपचुनाव की सीटों के मामले में हमें संतोषजनक संख्या मिलेगी। राजेंद्र चौधरी के इस बयान से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह से दोनों पार्टियों ने जीत हासिल की है, उसे फिर से दोहराया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के हालिया प्रदर्शन से सपा उपचुनावों में अपनी जीत को दोहराने को लेकर आश्वस्त है।
यूपी में १० विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
गौरतलब है कि यूपी में १० विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें नौ विधायक सांसद बन गए हैं, जबकि एक सीट सीसामऊ में सजा के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द हो गई है। १० में से सपा के पास ५ सीटें थीं- करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी। वहीं गाजियाबाद, फूलपुर, खैर में भाजपा और मझवां निषाद पार्टी ने जीत दर्ज की थी और मीरापुर में रालोद ने जीत दर्ज की थी।
लोकसभा चुनाव में लचर प्रदर्शन के बाद यूपी में १० सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गए हैं। पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर अपना जनाधार बरकरार रखना चाहती है। हालांकि, उसके सहयोगी दल भी कुछ सीटों की मांग कर रहे हैं।  इस बीच एनडीए के सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ। ऐसी बातें चल रही हैं कि इसे लेकर एनडीए के कुनबे में खींचतान का माहौल है। बात ये है कि अभी तक यूपी में इन १० विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान नहीं हुआ है। वहीं इन १० सीटों में से ५ सपा के खाते में रह चुकी हैं।

अन्य समाचार