सामना संवाददाता / अमृतसर
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंढेर की अगुवाई में किसानों ने कल देवीदासपुरा रेलवे फाटक पर देशव्यापी रेल रोको आंदोलन के तहत आंदोलन शुरू कर दिया है।
रेलवे ट्रैक पर बैठने से पहले सरवन सिंह पंढेर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत एवं केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर जमकर भड़ास निकाली।
पंढेर ने कहा कि अगर बिट्टू के साथी सदस्य लखीमपुर कांड में मरे होते तो उन पर क्या बीतती। उन्होंने कंगना को मूर्ख करार देते हुए कहा कि केंद्र एवं भाजपा नेताओं के इशारे पर कंगना तथा बिट्टू किसानों को बदनाम करने को प्रयासरत हैं। सरवन सिंह ने कहा कि अगर केंद्र एवं राज्य सरकारों ने समय रहते हुए आढ़तियों तथा मजदूर यूनियन की मांगों को स्वीकार कर हड़ताल समाप्त न करवाई, तो किसान भी इस आंदोलन में कूद पड़ेंगे और आढ़तियों और मजदूरों के साथ मिलकर हड़ताल में शामिल होंगे।
कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले कहा था कि किसानों को तीनों कृषि कानूनों को फिर से लागू करने के लिए केंद्र सरकार से मांग करनी चाहिए। कंगना के इस बयान के बाद से काफी ज्यादा विवाद हुआ था। भाजपा ने भी कंगना के इस बयान से किनारा कर लिया था, जिसके बाद से कंगना ने माफी मांगते हुए अपने बयान को वापस ले लिया था।