मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर ... ‘अश्लील’ इलाहाबादिया पर एफआईआर...

भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर … ‘अश्लील’ इलाहाबादिया पर एफआईआर नहीं! …‘लाडले’ यूट्यूबर ने अपनी गंदी सोच से मां-बाप के रिश्ते और संबंधों को किया कलंकित

सेक्स और पैरेंट्स पर की थीं कई घिनौनी टिप्पणियां

सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदुस्थानी संस्कृति की बात करनेवाली भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है। मां-बाप के बारे में अश्लील टिप्पणी करके समस्त देशवासियों के मन में आक्रोश भरनेवाले यूट्यूबर के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले युवाओं के ‘लाड़ले’ यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिर गए हैं। देश के टॉप के यूट्यूबर में शुमार रणवीर को गत वर्ष खुद प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया था। अब एक शो में इस युवा यूट्यूबर ने कॉमेडियन समय रैना के स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पैरेंट्स को भी नहीं छोड़ा। पैरेंटस के ऊपर की गई अश्लील टिप्पणी ने सोशल मीडिया से लेकर आम आदमी को भी आक्रोशित कर दिया है। इस मामले में पुलिस में भी शिकायत की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त शो में इलाहाबादिया ने अश्लीलता की सारी हदें पार डाली हैं। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कॉमेडी के नाम पर जो फूहड़ता और अश्लीलता परोसी जा रही है, उससे लोग पूछ रहे हैं कि सरकार क्या कर रही है? देश की संस्कृति कहां जा रही है? इलाहाबादिया ने उक्त शो में पैरेंट्स के बारे में जो कमेंट किया है, वह इतना अश्लील है कि पोर्नोग्राफिक कलाकार भी ऐसे कमेंट सुनकर अवाक और शर्मिंदा हो जाएं।
मिली जानकारी के अनुसार, अश्लील व आपत्तिजनक बातें करने के चलते यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। इलाहाबादिया के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के आयोजकों को भी आरोपी बनाया गया है। इलाहाबादिया अपने ‘बियर बाइसेप्स’ चैनल के लिए प्रसिद्ध हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि उन्होंने भी इस बारे में सुना है और दोषी पाए जाने पर इलाहाबादिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फडणवीस ने कहा, मैंने अभी तक उस बयान को खुद नहीं देखा है। बहुत भद्दे तरीके से कुछ चीजें कही गई हैं। प्रâीडम ऑफ स्पीच सभी को है, लेकिन हमारी स्वतंत्रता वहां समाप्त हो जाती है जब हम किसी और की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण करते हैं।’ बता दें कि यूट्यूब पर इलाहाबादिया के १ करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। शो के दौरान इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से अश्लील बात पूछी थी। इस बात पर पैनल के साथी जज समय, कॉमेडियन आशीष चंचलानी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कई अन्य चौंक गए थे। वे कुछ हद तक अवाक रह गए थे। बाद में सबने वहां पर ठहाके लगाए थे।
पुलिस आयुक्त से की गई शिकायत
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ मुंबई पुलिस आयुक्त से शिकायत की गई है। डीसीपी जोन-९ के पुलिस आयुक्त दीक्षित गेडाम ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्थित उस स्टूडियो पहुंची, जहां कार्यक्रम शूट हुआ था। वहां जाकर पूरे मामले की तफ्तीश की गई है।
आक्रोश में मुंबईकर
समाजसेवक गौरी शंकर का कहना है कि रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया है। ऐसी घटिया हरकत के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस तरह के बयान से बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता है। छोटे से बड़े हर कोई यूट्यूब का इस्तेमाल करता है। रणवीर इलाहाबादिया चर्चित यूट्यूबर होने के कारण उनका वीडियो सभी देखते हैं। उन्हें जो कहना हो सोच-समझकर कहना चाहिए।
दक्षिण मुंबई के व्यवसायी अशरफ शेख का कहना है कि इस तरह का बयान शर्मनाक है। उन्हें कम से कम बच्चों को ध्यान में रखते हुए कोई भी बात कहनी चाहिए। रणवीर द्वारा शो में दिए गए बयान से हम आश्चर्यचकित हैं। रेलवे में कार्यरत मनोज सावंत का कहना है कि यह सस्ती लोकप्रियता पाने की हरकत है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

सीएम साहब अब तो जागो!
 कहां पहुंचा दी है मुंबई
इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणियों के बाद लोग सीधे गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछते हुए कह रहे हैं कि सीएम साहब, अब तो जागो! मुंबई को आपने कहां हुंचा दिया है? असल में फडणवीस के पास ही गत पौने तीन साल से गृह मंत्रालय का प्रभार है और इस दौरान शहर में आपराधिक गतिविधियां काफी बढ़ी हैं।

 

इलाहाबादिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता के बारे में जो अश्लील बातें बोली हैं, उसकी लोग जमकर निंदा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस शो पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। आत्मसम्मान मंच के अध्यक्ष एडवोकेट नित्यानंद शर्मा ने सूचना और प्रसारण मंत्री को इस संदर्भ में पत्र लिखा है। उन्होंने इस शो में अश्लील कंटेंट और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील और विवादास्पद बयान के संदर्भ में कार्रवाई की मांग की है। धारावी के समाजसेवक रमाकांत गुप्ता ने कहा कि सोशल इन्फ्लुएंसर अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में ऐसी गिरी हुई बातें करते हैं। उनके दिए हुए बयान से समाज में गलत मैसेज जा रहा है। ऐसे में इन पर कानूनी कार्रवाई कर इनकी गिरफ्तारी की जाए।
मुंबई कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेश चंद्र राजहंस ने कहा कि इस शो के आयोजक समय रैना और ऐसे कृत्य में शामिल लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसे शो को ऑन एयर करने के पहले एडिट क्यों नहीं किया गया? अगर इन पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी तो समाज में गलत संदेश जाएगा। समाजसेवक व वकील सुभाष यादव ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आनेवाले ऐसे अश्लील अन्य विवादास्पद शोज पर नजर रखकर उसके लिए कड़े कानून को बनाया जाए। उम्मीद है इन पर कड़ी कार्रवाई होगी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उसने स्पष्ट कहा कि किसी की भावना दुखाने का उद्देश्य नहीं था, यह मेरी गलती है, इसके लिए माफी चाहता हूं।

 

अन्य समाचार