पुलिस ने अजय ठाकुर को किया गिरफ्तार
सामना संवाददाता / कानपुर
दर्जन भर लग्जरी गाड़ियों का काफिला लेकर गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकले गैंगस्टर अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जब उसके ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी तो वह छज्जे पर लटक गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। आखिर में जब भागने में असफल रहा तो पुलिस पर ईंट से हमला किया और खुद के सिर पर ईंट मारकर घायल कर लिया। हालांकि, पुलिस के सामने उसकी एक न चली। बर्रा थाने की पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि बीते दिनों कानपुर में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें दर्जन भर लग्जरी चार पहिया गाड़ियां स्टंट करते हुए राहगीरों में भय का माहौल पैदा कर रही थीं। काली फिल्म, बिना नंबर प्लेट और हूटर बजाते काफिले ने डीसीपी साउथ ऑफिस के पीछे स्टंट किए। आगे चल रही स्कॉर्पियो में गैंगस्टर अजय ठाकुर बैठा था, वहीं बगल में उसकी गर्लफ्रेंड बैठी थी। गैंगस्टर अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला था। वायरल वीडियो के तूल पकड़ता देख पुलिस हरकत में आ गई और अजय ठाकुर पर शिकंजा कस दिया। सड़कों पर भौकाल दिखा रहे अजय के ऊपर दो दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
३० साल की उम्र में दर्ज हैं ३० मुकदमे
बर्रा थाने के गैंगस्टर पर डॉक्टर दंपति से रेप, किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और उसके भाई से धमका कर रुपए वसूलने, हत्या के प्रयास, पथराव, आगजनी समेत गंभीर धाराओं में ३० मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित की उम्र भी लगभग ३० वर्ष है। उस पर पूर्व में एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित को पकड़ने के बाद जेल भेजा गया था। हाल ही में वह जेल से छूट कर आया है।