– अपनी ही सरकार की पुलिस पर साधा निशाना
सामना संवाददाता / भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के एक आरोप से न केवल प्रदेश में हड़कंप मच गया है, बल्कि पुलिस भी कठघरे में खड़ी हो गई है। भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले के कुछ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर लोगों की सीडीआर (विस्तृत कॉल रिपोर्ट) निकालते हुए उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी की है और उनसे जांच कराने का आग्रह भी किया है।
भूपेंद्र सिंह के अनुसार, सागर में उप मुख्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में शुक्ल को इस मुद्दे से अवगत कराते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सागर में लोगों की शिकायत है कि स्थानीय स्तर पर लोगों की सीडीआर निकालकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है और इसका डर दिखाते हुए धमकाने और वसूली का काम भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि आईजी और एसपी की अनुमति के बिना सीडीआर नहीं निकाली जा सकती, पर सागर में ऐसा हो रहा है। स्थानीय स्तर पर पुलिस के कुछ अधिकारी-कर्मचारी ये अवैध काम कर रहे हैं। वहां पिछले कुछ महीने से इसका दुरुपयोग हो रहा है।
भूपेंद्र सिंह की मानें तो इसके पहले उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर भी इसकी जानकारी एसपी को दी थी, साथ ही इस मामले की विस्तृत जांच के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस एमपी सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए न केवल इसकी जांच की मांग की है, बल्कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है।