मुख्यपृष्ठअपराधमहिला को अश्लील वीडियो के जरिए किया ब्लैकमेल...एटीएम से पैसा निकाला...शारीरिक संबंध...

महिला को अश्लील वीडियो के जरिए किया ब्लैकमेल…एटीएम से पैसा निकाला…शारीरिक संबंध की भी की मांग

सामना संवाददाता / भिवंडी

भिवंडी के काल्हेर इलाके में एक महिला को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध की मांग करने और धमकी देना एक व्यक्ति को भरी पड़ गया। महिला की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, भिवंडी के काल्हेर इलाके में रहने वाली 29 वर्षीय महिला का आकाश मिलींद मिसाल नामक व्यक्ति से जान-पहचान थी, जिसका गलत फायदा उठाकर आरोपी ने उनकी निजी तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। इतना ही नहीं महिला की तस्वीर उनके पति को भेजने की धमकी दी और ऐसा न करने के बदले उसने महिला से शारीरिक संबंध की मांग की। साथ 21 से 23 मार्च 2025 के बीच आरोपी ने आरोपी ने पीड़िता और उनके मित्र से मारपीट की और एटीएम के जरिए 6,000 रुपए भी निकाल लिया और बाद में आरोपी ने पीड़िता के निजी वीडियो और तस्वीरें उनके पति और अन्य लोगों को भेज दीं।जिसके बाद महिला नारपोली पुलिस स्टेशन में जाकर आरोपी आकाश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश व मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माणिक होलकर कर रहे हैं।

अन्य समाचार

मां

पथिक