-एजेंसियां जांच में जुटीं
सामना संवाददाता/ बंगलुुरु
शहर के राजाजीनगर में द रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर को अचानक धमाका हुआ। इस घटना में ५ लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह ब्लास्ट किसी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता है। घायलों में तीन वैâफे के कर्मचारी हैं तो अन्य दो ग्राहक बताए जा रहे हैं। इस धमाके पर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से हुआ है, लेकिन बाद में समझा गया कि यह धमाका किसी ग्राहक द्वारा छोड़े गए एक बैग में रखे किसी विस्फोटक