मुख्यपृष्ठनए समाचारएम.एन.बी. होम फॉर द ब्लाइंड तथा समर्थ जनआधार प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित ब्लड...

एम.एन.बी. होम फॉर द ब्लाइंड तथा समर्थ जनआधार प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप संपन्न

राधेश्याम सिंह / वसई

एम.एन.बी. होम फॉर द ब्लाइंड तथा समर्थ जनआधार प्रतिष्ठान ने कामा हॉस्पिटल के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और रक्तदान किया।
इस कैंप का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराना था। एम.एन.बी. होम फॉर द ब्लाइंड तथा समर्थ जनआधार प्रतिष्ठान ने इस कैंप के माध्यम से समाज में रक्तदान की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया। इस कैंप में यूनाइटेड वे, बनी मां जैसी संस्थाओं ने भी अपना योगदान दिया। इस मौके पर फिटनेस मॉडल दीपा सप्रे, बॉलीवुड एक्टर दीपक वर्मा, बॉलीवुड अभिनेता सनी ठाकुर, हास्य कलाकार गणेश रंडीवे, पत्रकार गोपाल आर्यन, बन्नी मां संस्था के संस्थापक राकेश रौनक फिल्म डायरेक्टर संजीव राजपूत, फार्मा कंपनी के ओनर के.के त्यागी, समाजसेवी मुकेश पांडे, संस्था के सीईओ मयंक शेखर, जनआधार प्रतिष्ठा के संस्थापक दिनेश पोलकर, NAB मुंबई से चार्ल्स राव, जय हिंद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर विजय दाभोलकर, NSS टीम के डॉक्टर बालकृष्ण रोंगली इत्यादि लोग मौजूद थे।
एम.एन.बी. होम फॉर द ब्लाइंड के सेक्रेटरी डॉक्टर विमल कुमार डेगला ने सभी का धन्यवाद दिया तथा लोगों से अपील किया कि ब्लड डोनेशन कितना महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 80 यूनिट से ज्यादा ब्लड डोनेट किया गया।

अन्य समाचार