मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिशिवकृपा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल, दुर्गा मित्र मंडल एवं श्री शिवमंदिर तुलशेतपाडा ट्रस्ट...

शिवकृपा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल, दुर्गा मित्र मंडल एवं श्री शिवमंदिर तुलशेतपाडा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर संपन्न

सामना संवाददाता / मुंबई

भांडुप-पश्चिम स्थित शिवकृपा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल, दुर्गा मित्र मंडल एवं श्री शिवमंदिर तुलशेतपाडा ट्रस्ट ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर लगातार पाचवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। समाज हित के कार्य हेतु 68 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु सभी रक्तदताओं का आभार माना गया। मंडल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु कठिन परिश्रम किया। शिविर के प्रायोजकत्व ईएमयू लाईन्स प्रायव्हेट लिमिटेड ने किया। शिविर को सफल बनाने में युवाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा। डीजी गोएंका रक्तपेढी ने रक्त संकलन किया। रक्तदान शिविर पांचवीं बार सफल रहा।

अन्य समाचार