फिरोज खान / मुंबई
नए साल की शुरुआत में ही मुंबई सहित महाराष्ट्र में हुई कई हत्याओं की वारदातों से पूरा महाराष्ट्र दहल उठा है। २ दिनों के अंदर १४ मर्डर होने से कानून व्यवस्था चरमराती नजर आ रही है। मुंबई, नई मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर आदि जगहों पर सिलसिलेवार तरीके से हत्याओं की घटनाएं सामने आई हैं। इतना ही नहीं, हत्याओं की वारदातों के अलावा राज्य में बलात्कार की घटनाएं भी सामने आई हैं।
बता दें कि नए साल के आगमन पर मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में जश्न का माहौल था। इस मौके पर होनेवाली पार्टियों में कोई अपराध या अप्रिय घटना न हो इसलिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के दावे किए गए थे, लेकिन वे सब नाकाम होते नजर आए।
कामोठे में डबल मर्डर
३१ दिसंबर की रात पार्टी के लिए जीतेंद्र नाम के व्यक्ति ने अपने घर नई मुंबई के कामोठे सेक्टर ६ में अपने दो दोस्तों को बुलाया था। ड्रीम हाउसिंग सोसायटी में पार्टी खत्म होने के बाद सुबह ७० वर्षीय बुजुर्ग महिला गीता भूषण जग्गी और उसके ४५ साल के बेटे जीतेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
म्हाडा कॉम्प्लेक्स में मार डाला
नया साल आते ही सबसे पहले मीरा रोड में २३ साल के युवक की हत्या कर दी गई। मीरा रोड के म्हाडा कॉम्प्लेक्स में १ जनवरी तड़के ३ बजे मामूली बात को लेकर दो भाई और पिता ने मिलकर युवक पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया, जिसमें युवक की मौत हो गई।
शराब पिलाकर कांस्टेबल की हत्या
३१ दिसंबर की रात जीआरपी हेड कांस्टेबल विजय रमेश चव्हाण को खूब शराब पिलाई और सुबह तकरीबन पांच से साढ़े पांच के बीच आरोपी हेड कांस्टेबल को रबाले और घनसोली के बीच रेलवे पटरी पर ले गए और ट्रेन के आगे धकेल कर फरार हो गए।
नए साल के पहले दिन
मालिक ने ही लूटी नाबालिग की इज्जत!
कुर्ला के कुरैश नगर इलाके में गुरुवार के दिन एक महिला ने अपनी ६२ साल की मां का कत्ल कर दिया। मां से मामूली बात पर झगड़ा होने पर आरोपी महिला ने अपनी मां के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी
नए साल के आगमन पर भी रेप की घटनाएं सामने आई हैं। इसमें नाबालिग बच्ची को भी हवस का शिकार बनाया गया। एक कंपनी के ऑफिस में मालिक ने ही नाबालिग कर्मचारी की इज्जत लूट ली। साल के पहले ही दिन एक जनवरी को वसई-पूर्व स्थित एक कंपनी में काम करनेवाली १६ साल की बच्ची के साथ यह घटना घटित हुई।
एक अन्य घटना में नई मुंबई में ही रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हेड कॉन्स्टेबल की हत्या कर दी गई। इसी तरह कुर्ला के कुरैश नगर इलाके में गुरुवार के दिन एक महिला ने अपनी ६२ साल की मां का कत्ल कर दिया। मां से मामूली बात पर झगड़ा होने पर आरोपी महिला ने अपनी मां के पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी और चून्नाभट्टी पुलिस स्टेशन में जाकर अपने आप को सरेंडर कर दिया। न्यू ईयर की पार्टी खत्म होने के बाद नागपुर में तीन गोलियां दागकर पवन हिरण नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई। नागपुर में ही एक और दो जनवरी के बीच एक लड़के ने अपने ही माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया। कपिल नगर पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया। पुणे में २ जनवरी के दिन पिता और पुत्र ने मिलकर १७ साल के बच्चे को मार डाला। आरोपी पिता को शक था कि मृतक का उनकी बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।
बाप-बेटे ने पड़ोसी को मार डाला
नासिक में भी आपसी रंजिश के चलते एक जनवरी के दिन बाप-बेटे ने मिलकर पड़ोसी का गला काट डाला। यह घटना नासिक के दिंडोरी तालुका के मानाशी गांव की है। सातारा के कराड तालुका में पत्नी के ज्यादा बोलने से नाराज पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस तरह हत्याओं की घटनाएं महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में हुई हैं।
शांति शॉपिंग सेंटर में गोली मारी
मीरा रोड रेलवे स्टेशन के सामने शांति शॉपिंग सेंटर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपसी झगड़े के चलते आरोपी ने अपने जानने वाले शख्स के सिर पर देशी कट्टे से फायरिंग की। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया है। मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी लोकल ट्रेन में सवार होकर फरार हो गया। नया नगर पुलिस के मुताबिक हत्या का सही करण पता नहीं चला है। यह घटना रात साढ़े नौ बजे की है।