मुख्यपृष्ठनए समाचारबीएमसी बौखलाई! ... फेरीवालों से परेशान सोसायटी वालों ने तैनात किए बाउंसर्स

बीएमसी बौखलाई! … फेरीवालों से परेशान सोसायटी वालों ने तैनात किए बाउंसर्स

मनपा ने बताया गैरकानूनी, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
सामना संवाददाता / मुंबई
कांदिवली (पश्चिम) स्थित एक रिहायशी कॉलोनी ने अपने इलाके में फुटपाथ पर बढ़ते फेरीवालों के अतिक्रमण से परेशान होकर एक अनोखा कदम उठाया है। खबरों के अनुसार, मुंबई मनपा से कई बार शिकायत के बावजूद कोई स्थायी समाधान न मिलने पर सोसायटी ने निजी सुरक्षा एजेंसी से बाउंसर नियुक्त कर दिए हैं, जो दिनभर फुटपाथ पर निगरानी रखेंगे।
यह कॉलोनी तीन विंग्स में पैâली हुई है और लगभग एक हजार से अधिक निवासी यहां रहते हैं। पिछले कुछ वर्षों से सोसायटी के आस-पास के दोनों फुटपाथ पूरी तरह फेरीवालों से घिरे हुए हैं, जिससे रोजमर्रा के जीवन में भारी असुविधा हो रही है। कॉलोनी के सामने स्थित स्कूल के कारण बच्चों और अभिभावकों को सड़क से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे यातायात जाम और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बाउंसर्स की तैनाती के बाद मनपा बौखला गई है और इसे सरासर अवैध बताते हुए कार्रवाई की बात कही है। मनपा का कहना है कि इस तरीके से कोई भी सोसायटी अपने बाउंसर्स को खड़े नहीं कर सकती है। इससे उस रास्ते से गुजरने वाले लोग इनसे डर सकते हैं। बीएमसी अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लोगों को इसकी शिकायत हमसे करनी चाहिए।

पैदल चलने के लिए भी
नहीं मिलती है जगह
फेरीवालों से सोसायटी के लोग परेशान

कांदिवली (वेस्ट) के महावीर नगर सोसाइटी के लोगों ने फेरीवालों से परेशान होकर अपने ही बाउंसर्स तैनात किए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन फेरीवालों से हमें बहुत तकलीफ होती है। हमारे बच्चे चल नहीं सकते। हम सब्जी खरीदने नहीं जा सकते हैं। हम किसी फेरीवालों से कुछ कहते हैं तो हमसे धमकी भरे लहजे में बात करते हैं।
एक महिला ने कहा कि हम भी रोड टैक्स भरते हैं और हमें ही सड़कों पर आजादी के साथ चलने नहीं दिया जाता है। सरकार को इसका रास्ता निकालना चाहिए। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि हम मनपा वाले के पास गए, शिकायत किए, मनपा की गाड़ी आती है तब फेरीवाले उठकर चले जाते हैं, लेकिन जैसे ही गाड़ी वहां से मनपा की निकलती है तो फिर से फेरीवाले अपना धंधा लगाना शुरू कर देते हैं।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने कहा कि मैंने इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन फिर भी अभी तक सरकार द्वारा इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया। मनपा के पास व्यवस्था कम है और फेरीवालों की संख्या ज्यादा है। यही वजह है कि ट्रैफिक भी बढ़ रही है और लोगों को आने-जाने में तकलीफ होती है। सरकार को फेरीवालों के लिए कोई अलग से व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे आम जनता को भी परेशानी न हो और वाहन चालक को भी कोई परेशानी न हो। सोसायटी ने खुद अपने बाउंसर्स रखे हैं। ऐसी शिकायत अगर हमारे पास आई तो हम इस पर जरुर कार्यवाही करेंगे, क्योंकि ये गैर कानूनी है।

अन्य समाचार