मुख्यपृष्ठनए समाचारबीएमसी देख रही तमाशा! ... निर्माणाधीन स्कूल में पढ़ाए जा रहे छात्र

बीएमसी देख रही तमाशा! … निर्माणाधीन स्कूल में पढ़ाए जा रहे छात्र

 जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे हैं बच्चे
संदीप पांडेय / मुंबई
बच्चों को कल का भविष्य कहा जाता है। इन्हीं बच्चों को उनके परिजन शिक्षकों के भरोसे पर ही स्कूल भेजते हैं, लेकिन मुलुंड-पश्चिम में स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल का अजब कारभार सामने आया है जिसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। बता दें कि स्कूल की इमारत निर्माणाधीन है जो पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुई है, इसके बावजूद इसी इमारत में नियमों को ताक पर रखकर बच्चों को पढ़ाने का काम किया जा रहा है। हैरान करनेवाली बात यह है कि इस तरफ न तो मुंबई मनपा ध्यान दे रही है और न ही अभिभावक संघ। क्या कोई गंभीर घटना होने के बाद ही मनपा जागेगी, ऐसा सवाल उठ रहा है।
कौन होगा हादसे का जिम्मेदार?
बता दें कि मुलुंड-पश्चिम में स्थित इस कॉन्वेंट स्कूल में छह मंजिला इमारत बन रही है। इमारत के अभी कुछ ही फ्लोर बनकर तैयार हुए हैं, और इसमें बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। अब सवाल यह है कि क्या छात्रों को उन कक्षाओं में बैठाने की अनुमति है जो  निर्माणाधीन हैं? अगर कल को किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? इसकी जिम्मेदारी मनपा लेगी या फिर स्कूल प्रशासन?
अन्य स्कूलों की भी समान स्थिति 
बता दें कि मुलुंड-पश्चिम में ऐसा यह पहला स्कूल नहीं है जहां छात्रों को पढ़ाए जाने के दौरान इमारत का निर्माण गतिविधि हो रही हैं, बल्कि ऐसे ही दूसरे स्कूलों में भी देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि इसी इलाके में ही स्थित एक अन्य स्कूल में भी सुबह के समय पढ़ाया जाता है और रात में इमारत का निर्माण कार्य किया जाता है।
स्कूल के आगे पेरेंट्स मजबूर 
मुलुंड में रहने वाले एक नागरिक ने इस विषय पर बातचीत करते हुए बताया कि अब स्कूलों में बच्चों के भविष्य के साथ खेला जा रहा है। जहां शिक्षा के नाम पर लूट शुरू है, लेकिन छात्रों की सुरक्षा के साथ इस तरह का खेल शर्मनाक है। ऐसे में पेरेंट्स भी मजबूर हैं और कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

अन्य समाचार