सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में कार्यरत आदर्श शिक्षक अशोक कुमार सिंह को 18 मार्च को अण्णाभाऊ साठे नाट्यगृह, भायखला मैं आयोजित एक भव्य समारोह में शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल के हाथों महापौर पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार के रूप में उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा 11,000 रुपए प्रदान किए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त (शिक्षण) डॉ. अमित सैनी, उपायुक्त (शिक्षण) प्राची जांभेकर, उप शिक्षणाधिकारी सुजाता खरे, उप शिक्षणाधिकारी निसार खान समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे। उन्हें यह पुरस्कार उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों को देखते हुए प्रदान किया गया है। अशोक कुमार सिंह इस समय भरुचा रोड मनपा हिंदी शाला क्रमांक 2 में मुख्याध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी इंदू सिंह के अलावा उनके रिश्तेदार-प्रवीण बंशराज सिंह, राहुल बंशराज सिंह, पुत्र अविनाश सिंह, बहू नेहा सिंह उपस्थित रहे। उन्हें यह पुरस्कार दिए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार राजेश उपाध्याय, शिक्षक सभा के महासचिव शरद सिंह, शिक्षक नेता नरेंद्र सिंह, शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी सिंह चौहान, दुर्गा प्रसाद मिश्र, ब्रह्मदेव मिश्रा, प्रधानाध्यापिका मीना प्रशांत कवले, ज्ञान शंकर सिंह, राजेश कुमार तिवारी, ज्योति शर्मा, मीरा यादव, अरविंद सिंह, जितेंद्र कुमार तिवारी, श्याम नंदन यादव, विनोद त्रिपाठी, छाया चित्रकार, उमाशंकर पांडे आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।