सामना संवाददाता / मुंबई
१२वीं के छात्रों की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। इसी तरह १०वीं की परीक्षाएं २१ फरवरी से शुरू होंगी। इस बीच परीक्षा के दौरान छात्रों को परीक्षा केंद्रों में बने किस हॉल में कहां बैठना है, इसकी जानकारी नहीं होती है। इसके साथ ही परीक्षा हॉल में जाते समय छात्रों की तलाशी ली जाती है इसलिए स्टेट बोर्ड ने छात्रों से परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने का आह्वान किया है। इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुरू होने के १० से १५ मिनट बाद पहुंचने पर छात्रों को सेंटरों में प्रवेश नहीं मिलेगा, वहीं परीक्षा शुरू होने के बाद १० मिनट का ग्रेस टाइम भी मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि स्टेट बोर्ड की ओर से सूचना दी गई है कि छात्रों को परीक्षा के लिए जाते समय अपने साथ पेन, पैड, गणित और भूगोल जैसे विषयों के लिए आवश्यक सामग्री लेकर जाना चाहिए। इसी के साथ ही छात्र यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनसे गलती से भी उस विषय के उत्तर न छूट गए हों। छात्र बिना किसी मानसिक दबाव अथवा डर के समय पर सभी प्रश्नों के उत्तर लिखें। इसके लिए अभ्यास के साथ-साथ उत्तर लिखते समय शुरुआत में जो उत्तर आ रहे हों, पहले उसे हल करें, ताकि अंत में यदि समय कम पड़े तो आपके अंक न जाएं। शिक्षाविदों ने कहा है कि छात्रों को पेपर शुरू होने से १० मिनट पहले उत्तर-पुस्तिका दी जाती है। इसमें बैठक क्रमांक के साथ अन्य जानकारी सही-सही लिखनी होती है। इसी के साथ ही उत्तर लिखने के लिए प्रत्येक पृष्ठ पर छात्र रेखाएं भी खींचते हैं। प्रत्येक घंटे पर घंटी बजती है और अंत में १० मिनट अतिरिक्त समय देने से पहले अंतिम घंटी बजाई जाती है इसलिए छात्रों को समय का ध्यान रखते हुए पूरा पेपर हल करना चाहिए, ताकि अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकें।
हॉल टिकट पर होगी समय-सारिणी
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से दिए गए हॉल टिकट पर प्रत्येक विषय की समय-सारिणी दी गई है। परीक्षा के लिए जाते समय हॉल टिकट भूल गए या यात्रा में कहीं गिर जाए तो घबराएं नहीं। कक्षा शिक्षक या स्कूल-कॉलेज के शिक्षक से संपर्क करके उनसे फिर से हॉल टिकट प्राप्त किया जा सकता है।