मुख्यपृष्ठग्लैमरभव्य तरीके से संपन्न बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर...सांसद हिमाद्रि सिंह, पूनम ढिल्लो,...

भव्य तरीके से संपन्न बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर…सांसद हिमाद्रि सिंह, पूनम ढिल्लो, उपासना सिंह की उपस्थिति ने शिविर को बनाया खास

सामना संवाददाता / मुंबई

बॉलीवुड और मीडिया कर्मियों के लिए डॉक्टर ३६५ के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार और अभिनेता निर्माता-निर्देशक धीरज कुमार द्वारा अंधेरी (प.) के चित्रकूट ग्राउंड में रविवार १९ जनवरी को ‘डॉक्टर ३६५ बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर २०२५’ मेडिकल और हेल्थ वैंâप का आयोजन बहुत ही भव्य और कामयाब रहा, जिसमें हजारों लोगों ने लाभ लिया। बॉलीवुड हस्तियों, तकनीशियनों, बैकस्टेज कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों की उपस्थिति के साथ यह बहुत ही बेहतरीन तरीके से मैनेज किया गया।
इस हेल्थ शिविर में सांसद हिमाद्री सिंह चीफ गेस्ट रहीं, जबकि पूनम ढिल्लों, उपासना सिंह, पद्मश्री डॉ. सोमा घोष, पूर्व एमएलए भारती लाव्हेकर, इजराइल के काउंसिल जनरल कोबी शोशानी, जॉर्जिया के काउंसिल जनरल सतेंद्र आहूजा, सुंदरी ठाकुर, टीनू वर्मा, हरीश चोकसी, दीपक पराशर, सद््गुरु श्री दयाल, दलजीत कौर, संगीता तिवारी, रोटरी क्लब के चेतन देसाई, पैâशन डिजाइनर अर्चना कोचर, असित मोदी (तारक मेहता का उल्टा चश्मा), अली खान, सुजाता मेहता सहित कई हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर एक पूरी तरह से सुसज्जित एंबुलेंस वैन भी लॉन्च की गई।
बता दें कि डॉक्टर ३६५ द्वारा बॉलीवुड और मीडिया कर्मियों के लिए ये शिविर पिछले चार वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए डॉक्टर ३६५ के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने निर्माता धीरज कुमार के विषय में कहा धीरज कुमार जी ने इस सफर में मेरा साथ दिया है, जिसकी वजह से ये बहुत आसान हो गया।
बता दें कि इस बार महिलाओं के लिए भी कई खास सुविधाएं रखी गई थीं, जिनका लाभ सभी ने लिया। इस शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवाएं, फ्री आंखों की जांच, चश्मे और व्हीलचेयर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर निर्माता-निर्देशक और एक्टर धीरज कुमार ने कहा कि डॉ. धर्मेंद्र कुमार के साथ लोग जुड़ते गए और यह बड़ा कारवां बनता गया। फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया कर्मियों के लोगों के लिए यह उनका अनोखा कदम है और हम सब उनके सहयोगी रहे हैं। मुझे खुशी है कि बड़ी संख्या में लोग आए और इस कैंप का लाभ उठाया।
जॉर्जिया के काउंसिल जनरल सतेंद्र पाल आहूजा ने कहा कि लोगों की सेहत का खयाल रखना बड़ी बात है और इस महा आरोग्य शिविर के माध्यम से बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मैं जॉर्जिया की ओर से धीरज कुमार और डॉ. धर्मेंद्र कुमार सहित सभी डॉक्टर्स व सहयोगियों को शुभकामनाएं देता हूं।
चीफ गेस्ट एमपी के शहडोल लोकसभा से बीजेपी सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि बहुत ही सुनियोजित ढंग से बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शायद इसी वजह से आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। डॉ. धर्मेंद्र कुमार और क्रिएटिव आई लिमिटेड के निर्माता-निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार का बहुत आभार प्रकट करना चाहती हूं जो समाज के कल्याण के लिए ऐसे कार्य कर रहे हैं।
अभिनेत्री और सिंटा की पदाधिकारी उपासना सिंह ने कहा कि पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की ओर से इतना बड़ा महा आरोग्य शिविर करने के लिए मैं धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार जी को बधाई देती हूं। मैं शूटिंग छोड़कर यहां आई। दूसरों के लिए जीना ही असली जिंदगानी है और यह टीम वास्तव में दूसरों की भलाई का कार्य कर रही है। सभी का शुक्रिया।

जेदवी आनंद

अन्य समाचार