मुख्यपृष्ठखेलदोनों ने धो डाला! ...संजू-तिलक की साझेदारी, साउथ अफ्रीका की हुई खटिया...

दोनों ने धो डाला! …संजू-तिलक की साझेदारी, साउथ अफ्रीका की हुई खटिया खड़ी

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच ४ मैचों की टी२० सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को जोहान्सबर्ग केवांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर २८३ रनों का अंबार लगाया। जीत किसी भी टीम की हुई हो लेकिन जलवा तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों का ही देखने को मिला। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। जिसने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की मानो खटिया ही खड़ी कर दी। पिछले दो मैचों में लगातार डक पर आउट होने वाले संजू ने कल के आखिरी मैच में जमकर तेवर दिखाए और शानदार शतक जड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम तो संजू और तिलक की तूफानी बल्लेबाजी को तो बस देखती रह गई। हालांकि, टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरुआती दौर में धीमी रही लेकिन बाद में टीम इंडिया के धुरंधरों ने कमाल कर दिया। भारत का पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा, जिसने १८ गेंदों पर ३६ रन की पारी खेली। लेकिन जैसे ही तिलक वर्मा आए उनकी और संजू की जुगलबंदी ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को `क्लीन बोल्ड’ कर दिया। इससे पहले भारतीय टीम ने तीन में से दो मैच जीतकर सीरीज में २-१ से बढ़त बना ली थी। ऐसे में मैच की शुरुआत से ही भारत की नजरें मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की थी।

अन्य समाचार