मुख्यपृष्ठनए समाचारट्रेन और प्लेन दोनों खतरे में ...३ दिनों में विमान उड़ाने की...

ट्रेन और प्लेन दोनों खतरे में …३ दिनों में विमान उड़ाने की १८ धमकियां

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पिछले ३ दिनों से विमानों में बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही हैं। जिसमें अकासा एयर, दो स्पाइस जेट और तीन इंडिगो की उड़ानों को धमकी दी गई है। धमकी देने की पिछले तीन दिनों में यह १८वीं घटना है। इस केस के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के एक किशोर को हिरासत में लिया है। इसने तीन विमानों को बम की धमकी देने के लिए कथित तौर पर फर्जी कॉल की थी। पुलिस के अनुसार, उन्हें मुंबई जाने वाली कुछ उड़ानों में बम की धमकी के बारे में शिकायतें मिली थीं। ये धमकियां कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी गई थीं। जांच करने पर पता चला कि इन पोस्ट के पीछे छत्तीसगढ़ का एक नाबालिग लड़का था। जांच में पता चला कि उस किशोर की पैसे को लेकर अपने दोस्त से दुश्मनी थी और इसी को लेकर उसने अपने दोस्त के फोन का इस्तेमाल करते हुए धमकी वाली सोशल मीडिया पोस्ट लिखी थी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने इस की शरारती और गैरकानूनी हरकतों को गंभीर चिंता का विषय बताया।

असम में फिर से  रेल हुई डिरेल
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
देश में रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। असम के डिबालोंग स्टेशन के पास ट्रेन डिरेल हो गई है। लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के ८ डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने बताया है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यह हादसा लुमडिंग डिविजन के लुमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में हुआ है। ट्रेन गुरुवार सुबह मुंबई जाने के लिए अगरतला से रवाना हुई थी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन के सीपीआरओ ने बताया कि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस असम के डिबालोंग स्टेशन पर दोपहर करीब ३ बजकर ५५ मिनट पर पटरी से उतर गई। ट्रेन के पावर कार और इंजन समेत ८ डिब्बे पटरी से उतरे। हालांकि, किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटना राहत ट्रेन और दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन बचाव और बहाली कार्यों की निगरानी के लिए डिविजन के वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर लुमडिंग से घटनास्थल पहुंच चुकी है।

अन्य समाचार

स्याही