मुख्यपृष्ठखेलबॉक्सिंग-डे टेस्ट?

बॉक्सिंग-डे टेस्ट?

पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट २६ दिसंबर से ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेड ग्राउंड में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है। लंबे अरसे से एमसीजी में हर साल बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जा रहा। ऐसे में सवाल उठता है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या है, बॉक्सिंग डे टेस्ट २६ दिसंबर को इसलिए खेला जाता है, क्योंकि इस दिन इंटरनेशनल बॉक्सिंग-डे मनाया जाता है। बॉक्सिंग-डे पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है। अब तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ९ बॉक्सिंग्-डे टेस्ट मैच खेले हैं। दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में पहला बॉक्सिंग-डे टेस्ट १९८५ में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा। तब भारत की कमान कपिलदेव के पास थी और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलन बॉर्डर थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार भारत से पांच बॉक्सिंग-डे टेस्ट जीते। वहीं, २०१४ में एमएस धोनी की अगुवाई में एमसीजी में खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा। भारत को यहां बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ३३ सालों तक जीत की खुशी नसीब नहीं हुई। बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट की सबसे पसंदीदा परंपराओं में से एक है, जो हर साल २६ दिसंबर को खेला जाता है। ‘बॉक्सिंग -डे’ यूनाइटेड किंगडम समेत उन देशों में मनाया जाता है जो ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा थे। इन देशों की फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, नाइजीरिया, त्रिनिदाद-टोबैगो और साउथ अप्रâीका समेत कई देश शामिल हैं।

अन्य समाचार

जीवन जंग