-पंकजा के समर्थन में कर रहे हैं आत्महत्या
सामना संवाददाता / मुंबई
अंदरूनी कलह और गुटबाजी के चलते महाराष्ट्र में भाजपा को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा की इस अंतर्कलह के चलते अब उसके कार्यकर्ता टूटने लगे हैं। इस गुटबाजी से कार्यकर्ता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नाराज हो गए हैं। यह सब बीड सहित तमाम उन लोकसभा क्षेत्रों में देखने को मिला है, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गुटबाजी के चलते जान-बूझकर पार्टी के ही कई नेताओं ने इस चुनाव में हरा दिया। बीड लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का रोष अब खुलकर सामने आ रहा है। यहां पंकजा मुंडे मामूली मतों से हार गई हैं। पंकजा जैसी वरिष्ठ नेता का हारना भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों को पच नहीं रहा है। ऐसे में उनके समर्थक अब सड़क पर उतर आए हैं और जगह-जगह पोस्टरबाजी कर पंकजा मुंडे को केंद्र में मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।
इस चुनाव में पहली बार बड़ा जातीय रंग देखने को मिला। इस पर पंकजा मुंडे ने भी खुलकर बयान दिया। इस चुनाव में पंकजा मुंडे मामूली अंतर से हार गईं। इससे ज्यादातर मुंडे समर्थक नाराज हैं। उनका मानना है कि भाजपा की अंदरूनी लड़ाई के चलते पंकजा मुंडे को जान-बूझकर हराया गया है, जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
हालात इस कदर हो गए हैं कि उनके समर्थक आत्महत्या तक करने लगे हैं। एक दिन पहले ही मुंडे के एक समर्थक ने आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या के बाद अंबाजोगाई तालुका के दिघोल मानगो गांव के पांडुरंग सोनवणे नाम के युवक ने भी आत्महत्या कर ली है, वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा गहराई से जांच की जा रही है। वीडियो बनाकर यह कहने वाले युवक की आकस्मिक मौत से सनसनी मच गई कि बीड से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे नहीं चुनी गईं, बल्कि सचिन चले गए, लेकिन इस आकस्मिक मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके आत्महत्या करने की पोस्ट वायरल हो रही है।
भाजपा की वरिष्ठ नेता पंकजा मुंडे को इस साल बीड लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा टिकट दिया गया था। उनके खिलाफ महाविकास आघाड़ी से बजरंग सोनावणे मैदान में थे। बीड लोकसभा चुनाव के नतीजे में पंकजा मुंडे की हार हुई। इस बीच पंकजा मुंडे के समर्थकों में काफी नाराजगी देखी गई। पंकजा मुंडे को भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने हराया है, ऐसा आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं और भाजपा के शीर्ष नेताओं के प्रति भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।