-दुल्हन के प्रेमी ने अपने साथियों संग मिलकर घटना को दिया अंजाम
-पुलिस ने प्रेमी संग उसके साथी को भी गिरफ्तार कर भेजा जेल
प्रभुनाथ / भदोही
भदोही में शादी के लिए गाजे-बाजे के साथ ससुराल पहुंचे दूल्हे पर तेजाब फेंकने की घटना का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया है। इस मामले का मुख्य आरोपी दुल्हन के प्रेमी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि हादसे में घायल दूल्हे और मासूम बच्चों का इलाज चल रहा है।
भदोही अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने गुरुवार को बताया है कि सुरियावां थाने के तुलापुर गांव की दलित बस्ती में मंगलवार को आयी बारात में दूल्हे समेत तीन लोगों पर तेजाब फेंकने की घटना हुईं थी। इस मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। आरोपितों की गिरफ्तारी एवं जांच के बाद जो तथ्य सामने आए, उसके मुताबिक दुल्हन का मुख्य आरोपी सचिन बिंद निवासी हरीपुर, अभिया थाना सुरियावां से प्रेम संबंध था, जिसकी वजह से सचिन ने अपने दो अन्य साथियों युवराज सिंह और सचिन सिंह के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में दो आरोपित सचिन बिंद और युवराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार चल रहा है। घटना में तेजाब के लिए उपयोग में लाई गई प्लास्टिक की बोतल और बाइक भी बरामद कर ली गईं है। घटना को अंजाम देते समय आरोपितों ने नकाब पहन रखे थे। फिलहाल, पुलिस ने मुख्य आरोपित के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि सचिन सिंह की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं।
सुरियावां थाने के तुलापुर गांव की दलित बस्ती में मंगलवार को बारात आयी थी। बारात भदोही कोतवाली के बीजापुर, मोढ़ से आयी थी। रात्रि तक़रीबन 10.30 बजे द्वारचार की तैयारी चल रही थी। दूल्हा शादी को लेकर बेहद खुश था। बाराती द्वारचार के लिए थिरक रहे थे। उसी दौरान अचानक बाइक से तीन लोग आए और दूल्हे सुदामा गौतम (23) पुत्र गोलही राम गौतम के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर भाग गए। इस हादसे में रथ पर सवार बलहा आरके (12) और जेके (8) दो मासूम बच्चे भी झूलस गए। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही सुरियावां पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस हमले में घायल दूल्हा समेत तीनों लोगों को स्थानीय अस्पताल ले आई, जहां से हालत नाजुक होने पर सभी को वाराणसी स्थिति बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया था।